scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: नेहा भसीन के आउट होने से मूस जट्टाना हुईं खुश, बोलीं- अच्छा फैसला

नेहा भसीन के एलिमिनेट होने पर मूस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. वीडियो में मूस नेहा के आउट होने की खुशियां मनाते हुए दिखाई दे रही हैं. मूस वीडियो में कहती हैं- "थैंक्यू बिग बॉस बहुत शुक्रिया. बहुत अच्छा फैसला है."

Advertisement
X
मूस जट्टाना और नेहा भसीन
मूस जट्टाना और नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी से आउट हुईं नेहा भसीन
  • मूस जट्टाना ने जताई खुशी
  • फाइनल में पहुंचे 5 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले से महज दो दिन पहले शो की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट नेहा भसीन एलिमिनेट हो गई हैं. अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए एक दूसरे लड़ेंगे. बीते दिन देर रात मिड वीक एलिमिनेशन में नेहा भसीन के आउट होने से उनके बेस्ट फ्रेंड प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी फूट फूटकर रोए. नेहा भसीन और बाकी कंटेस्टेंट्स भी काफी निराश नजर आए. लेकिन कोई एक शख्स ऐसा है, जो नेहा भसीन के आउट होने पर बहुत ज्यादा खुश है और वो हैं बिग बॉस ओटीटी से पिछले हफ्ते बाहर हुईं मूस जट्टाना. 

Advertisement

नेहा के आउट होने से मूस हुईं खुश
नेहा भसीन के एलिमिनेट होने पर मूस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. वीडियो में मूस नेहा के आउट होने की खुशियां मनाते हुए दिखाई दे रही हैं. मूस वीडियो में कहती हैं- "थैंक्यू बिग बॉस बहुत शुक्रिया. बहुत अच्छा फैसला है." वीडियो में मूस खुशी से झूमते हुए भी नजर आ रही हैं. 

Bigg Boss OTT में शॉकिंग मिड वीक एलिमिनेशन, फिनाले से 2 दिन पहले नेहा भसीन हुईं आउट 

मूस जट्टाना इंस्टाग्राम स्टोरी

Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में एंट्री करेंगे फेमस एक्टर करण कुंद्रा? ऐसी है चर्चा 

नेहा और मूस के बीच हमेशा दिखी तकरार
बता दें कि शो में मूस जट्टाना और नेहा भसीन हमेशा एक दूसरे से लड़ाई करते हुए देखी गई हैं. मूस प्रतीक के काफी करीब थीं. ऐसे में प्रतीक का नेहा के नजदीक जाना और उनके साथ रहना मूस को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मूस शो में कई बार प्रतीक और नेहा के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए नजर आई हैं. यही वजह है कि अब नेहा के बाहर होने से मूस काफी खुश हैं. 

Advertisement

बीबी ओटीटी को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बता दें कि बीते दिन देर रात मिड वीक एविक्शन की प्रक्रिया में बिग बॉस ने सबसे पहले शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषण की. बिग बॉस ने बताया कि दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके लिए बिग बॉस ने इन चारों को बधाई भी दी. नेहा भसीन और राकेश बापट को सबसे कम वोट्स मिले थे, जिसके चलते वो बॉटम 2 में थे. नेहा भसीन शो से आउट हो गईं और इसी के साथ टॉप 5 में राकेश बापट ने अपनी जगह बना ली है. 

 

Advertisement
Advertisement