scorecardresearch
 

BB OTT से निकलकर अक्षरा-जीशान के साथ मिलिंद गाबा ने की पार्टी, GF संग दिखा रोमांटिक अंदाज

बिग बॉस ओटीटी के घर में जीशान खान के साथ मिलिंद गाबा का सबसे स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था. दोनों एक दूसरे को भाई मानते थे. वहीं, जीशान के जाने के बाद अक्षरा सिंह के साथ भी मिलिंद का कनेक्शन और दोस्ती काफी अच्छी हो गई थी. फैंस ने भी उनके कनेक्शन को काफी पसंद किया था. 

Advertisement
X
मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद ने अक्षरा- जीशान के साथ की पार्टी
  • सुयश- प्रिंस नरूला भी आए नजर
  • गर्लफ्रेंड संग मिलिंद का रोमांटिक अंदाज दिखा

बिग बॉस ओटीटी से हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट्स मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह ने जीशान खान के साथ पार्टी की. तीनों ने एक साथ मिलकर खूब मस्ती की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जीशान, मिलिंद और अक्षरा के रीयूनियन की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. तीनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन
मिलिंद गाबा ने अक्षरा और जीशान खान के साथ अपने रीयूनियन की फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. अक्षरा और जीशान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीनों की मस्ती करते हुए फोटो साझा की है. तीनों का लुक फोटोज में देखते ही बनता है. 

बिग बॉस ओटीटी के घर में जीशान खान के साथ मिलिंद गाबा का सबसे स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था. दोनों एक दूसरे को भाई मानते थे. वहीं, जीशान के जाने के बाद अक्षरा सिंह के साथ भी मिलिंद का कनेक्शन और दोस्ती काफी अच्छी हो गई थी. फैंस ने भी उनके कनेक्शन को काफी पसंद किया था. 

BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

सुयश-प्रिंस से भी मिले मिलिंद, अक्षरा और जीशान
जीशान और अक्षरा मिलिंद गाबा के साथ उनके फ्रेंड प्रिंस नरूला और सुयश राय से भी मिले. सुयश ने गेट टुगेदर की एक फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. सुयश ने कैप्शन में अक्षरा सिंह की कुकिंग की तारीफ भी की है. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड संग मिलिंद गाबा का रोमांटिक अंदाज

बता दें कि मिलिंद गाबा ने प्रिया बेनीवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दो बूमरैंग वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में प्रिया मिलिंद को किस करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. बता दें कि शो में मिलिंद कई बार प्रिया और अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आए थे. 

 

मिलिंद गाबा इंस्टाग्राम स्टोरी

 

मिलिंद गाबा इंस्टाग्राम स्टोरी

 

 

Advertisement
Advertisement