scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: हो गया इस सीजन का पहला एलिमिनेशन, उर्फी जावेद हुईं बाहर

शो में जो तीन लोग पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट थे वो थे राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद. करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा. मगर तीनों कंटेस्टेंट्स इस दौरान नर्वस थे और इसी के साथ उर्फी जवेद का सफर इस शो में खत्म हो गया.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुआ बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन
  • उर्फी जावेद हुईं शो से बाहर
  • जीशान खान को ठहराया जिम्मेदार

रविवार के दिन बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन राउंड था. शो में सभी की नजर इस बात पर टिकी थी कि आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट पहला होगा जो शो से बाहर हो जाएगा. शो में जो तीन लोग पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट थे वो थे राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद. करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा. मगर तीनों कंटेस्टेंट्स इस दौरान नर्वस थे और इसी के साथ उर्फी जवेद का सफर इस शो में खत्म हो गया.

Advertisement

उर्फी जावेद हुईं इमोशनल

करण जौहार द्वारा नाम लेते ही उर्फी काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी हार का जिम्मेदार जीशान खान को ठहराया. उर्फी का ऐसा मानना था कि वे शो में अकेले खेलीं और उनका साथ देने वाला कोई नहीं था. यही शो में उनकी हार का कारण बना. करण जौहर ने भी उर्फी का ढांढस बांधा और उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. उर्फी जब शो में आई थीं उस दौरान वे काफी कूल और बिंदास लगी थीं. वे काफी आत्मविश्वास से भरपूर नजर आई थीं. मगर पहले ही राउंड में एलिमिनेट हो जाना फैंस के लिए जरूर ही शॉकिंग होगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

बाल-बाल बचीं शमिता शेट्टी

वहीं उर्फी के साथ एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए अन्य दो कंटेस्टेंट ने राहत की सांस ली. पहले ही राउंड में शमिता शेट्टी नॉमिनेट हो गईं जिन्हें दूसरी बार इस शो में आने का अवसर मिला है. वहीं पॉपुलर टीवी एक्टर राकेश बापत भी अपने अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर पाने में असफल रहे और नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुए. करण ने इन दोनों कंटेस्टेंट समेत अन्य बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को भी आगाह किया और कहा कि सभी अपने गेम पर ध्यान दें और खुल कर खेलें. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने बनाया रिकॉर्ड, पहले ही हफ्ते में 100K के पार ट्रेंड

बैलून टास्क के दौरान बहस

बता दें कि पहले वीकेंड का वार में करण जौहर ने सभी कंटेस्टेंट्स को बैलून टास्क दिया और एक-दूसरे की गलतफहमियों के बारे में पूछा. इस दौरान प्रतीक और रिद्धिमा पंडित के बीच लड़ाई भी देखने को मिली. इसके अलावा दिव्या अग्रवाल और अक्षरा सिंह भी आपस में भिड़ती नजर आईं. 

 

Advertisement
Advertisement