बिग बॉस ओटीटी का एक हफ्ता पूरा हो गया है. इस वीकेंड के वार में उर्फी जावेद घर से एलिमिनेट हो गईं. बिग बॉस ओटीटी के पहले वीकेंड का वार में अक्षरा सिंह का जलवा दिखाई पड़ा. अक्षरा को शो के होस्ट करण जौहर सॉरी कहते नजर आए. इतना ही नहीं करण ने अक्षरा से उलझने वाली दिव्या अग्रवाल को भी खूब सुनाया और कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अलग नहीं है. बहुत सारी इंडस्ट्री होते हुए भी हम भारतीय सिनेमा के हिस्सा हैं. इसलिए सबका फर्ज बनता है कि भारतीय सिनेमा को सम्मान दिया जाए.
दिव्या-अक्षरा के बीच हुई लड़ाई
बिग बॉस ओटीटी के पहले वीक में अक्षरा सिंह घर की कैप्टन हैं, जिन पर दिव्या अग्रवाल ने भोजपुरी को लेकर टिप्पणी की थी. इसका जवाब अक्षरा ने दिया था और कहा था कि यूपी बिहार के हैं, कमजोर नहीं हैं. कुछ ऐसा ही वीकेंड के वार के दौरान करण के सामने देखने को मिला.
BB OTT: करण जौहर ने लगाई दिव्या अग्रवाल को फटकार, कहा- शो की जरूरत नहीं तो निकल जाएं बाहर
करण ने किया अक्षरा को सपोर्ट
यहां भी अक्षरा, दिव्या अग्रवाल पर खूब बरसीं. उन्होंने कहा, 'खुद को सो कॉल्ड सुपर स्टार कहने वाले लोग हमें ये ना बताएं कि हम इनसे बात कर नीचे हो जाएंगे. हमें फक्र है कि भोजपुरी को हम लोग रिप्रिजेंट करते हैं, आप नहीं. आप हमें ना बताएं. हमको पता है हमारा संस्कार, हमारी तमीज, हमारी सभ्यता.
अक्षरा सिंह ने जिस तरह से अपना पक्ष रखते हुए भोजपुरी के बारे में कहा, उस पर करण भी उनके सपोर्ट नजर आए. करण ने कहा कि भारतीय सिनेमा का सम्मान करना हम सबका फर्ज है. भोजपुरी एक बड़ी इंडस्ट्री है. आपको बता दें कि पूरे सप्ताह में अक्षरा सिंह का जलवा घर में खूब देखने को मिला है.