बिग बॉस ओटीटी 2 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. जबसे घर में यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री हुई है, सोए हुए घरवाले जग गए हैं. जैसे फलक नाज, अविनाश सचदेवा और जिया शंकर थोड़े बहुत दिखने लगे हैं, क्योंकि एल्विश उनकी खिंचाई करने लिए उनसे पंगे लेते हैं.
शो में जिया और एल्विश के बीच पंगा हुआ है. इस पंगे ने जिया को ट्रेंड में ला दिया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जानते हैं पूरा माजरा.
जिया ने ये क्या किया?
पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ जब जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. उनके पानी में हैंडवॉश मिलाया. जब एल्विश को इस बात का पता चला तो उन्होंने जिया से तीखे सवाल किए. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. यूट्यूबर ने भड़कते हुए कहा- हमारे यहां पानी देना धर्म का काम होता है. तुम्हारे घर में लगता नहीं खाने पीने का कुछ नहीं होगा. तुम्हारे घर में पीते होंगे साबुन का पानी. शर्म करो. इस लड़ाई में अभिषेक मल्हान ने एल्विश का साथ दिया. पूजा भट्ट, फलक, बेबिका ने जिया को फटकार लगाई. जिया ने कबूला किया कि उन्होंने एल्विश के पानी में हैंडवॉश मिलाया था. जिया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें नहीं लगा था एल्विश वो पानी पिएगा.
Fact :- If you swallowed the soap, pain or swelling in your throat and on your lips . You may also: experience symptoms of gastrointestinal distress. begin to vomit repeatedly, which may include vomiting blood.
More Power to #Elvisyadav #ShameOnJiya pic.twitter.com/YGtvRCdAHq— 𝑨𝒏𝒎𝒐𝒍 (@wakhra_swag1) July 18, 2023
Best example of "ek toh chori upar se seena zori" #ShameOnJiya
— 𝑺𝒉𝒓𝒆𝒚𝒂♡ (@itsme_shreyaa) July 18, 2023
More power to #ElvishYadav he still talking nicely with herpic.twitter.com/gMz3xy4Q3o
#ShameOnJiya she shows her upbringing #ElvishYadav more power to u @BeingSalmanKhan take action immideatly on this dumb girl pic.twitter.com/7VMbCijPy1
— Divy yadav (@dipuyad19271639) July 18, 2023
Shame on #FukraInsaan aka Dogla insaan. Dogla Fukra is still supporting 🐍Jiya 😡😡#ShameOnJiya #Elvishraosahab #BiggBossOTT2 #BiggBossOTTLiveFeed pic.twitter.com/EHNF3dnfa7
— Shivam Pandey (@shivampandey_26) July 18, 2023
यूजर्स ने लगाई क्लास
ट्विटर पर एक्ट्रेस की इस हरकत से लोग भड़क उठे हैं. यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #shameonjiya ट्रेंड कर रहा है. एक शख्स ने लिखा- जिया ने एल्विश को साबुन वाला पानी पिला दिया, हद है यार. लोग जिया को टॉक्सिक और स्लो पॉइजन का टैग दे रहे हैं. अभिषेक मल्हान को जिया से दूर रहने की सलाह भी यूजर्स ने दी है. एल्विश संग लड़ाई के बाद जिया अपने दोस्त अविनाश संग हंसते हुए मजे लेती हैं. ये क्लिप लोगों को और गुस्सा दिला रही है. यूजर्स एक्ट्रेस को चीप बता रहे हैं. लोगों का रिएक्शन तो काफी निगेटिव है. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
#ShameOnJiya
— Rosanna Abrahamson (@rosannamerin) July 18, 2023
No shame No guilt .. look at the way she is defending this ..
Strict action to be taken on this .. #BiggBossOTT2 #BiggBossOTTLiveFeed #JioCinema #BiggBossOTTSeason2 #ElvishYadavArmy
Full support @TeamRaoSahab pic.twitter.com/GITQFs3kcl
Can't even believe these two, disgusted!!#ShameOnJiya & Avinash both
— 𝑺𝒉𝒓𝒆𝒚𝒂♡ (@itsme_shreyaa) July 18, 2023
Slow poison 🐍pic.twitter.com/PunT5USlfq
Elvish said he always talks to Jiya with love and he knows she's not afraid of anyone, Elvish Always Think Positive But Jiya 😔#ShameOnJiya #ElvishYadav #AbhishekMalhan #BiggBossOTT2@ElvishIsTheBoss @JioCinemapic.twitter.com/uUk2TjuCYw
— 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐄𝐋𝐕𝐈𝐒𝐇 𝐘𝐀𝐃𝐀𝐕 ⭐ (@ElvishYadavFc__) July 18, 2023
पिछले सीजन्स में भी हुईं हदें पार
वैसे बिग बॉस के पिछले सीजन्स में भी कंटेस्टेंट्स ने हदें पार की हैं. उनकी इन हरकतों ने सोशल मीडिया पर खूब बज बनाया. इनमें इमाम सिद्दीकी का कैमरे पर कपड़े उतारना सबसे भड़काऊ था. उनकी नेशनल टीवी पर काफी फजीहत हुई थी. बिग बॉस 16 में साजिद खान ने अब्दू रोजिक की बॉडी पर I Love Tatti लिखा था. साजिद और उनकी मंडली को सलमान खान ने डांट खानी पड़ी थी. जिया की तरह बिग बॉस 9 में किश्वर ने शर्मनाक हरकत की थी. उन्होंने कंटेस्टेंट ऋषभ को अपना थूका हुआ पानी पीने को दिया था.
जिया की इस हरकत पर आपकी क्या राय है?