scorecardresearch
 

BB OTT: जिया शंकर ने पार की हदें, एल्विश को पिलाया साबुन वाला पानी, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो

जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. ट्विटर पर एक्ट्रेस की इस हरकत से लोग भड़क उठे हैं. यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #shameonjiya ट्रेंड कर रहा है. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

Advertisement
X
एल्विश यादव-जिया शंकर
एल्विश यादव-जिया शंकर

बिग बॉस ओटीटी 2 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. जबसे घर में यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री हुई है, सोए हुए घरवाले जग गए हैं. जैसे फलक नाज, अविनाश सचदेवा और जिया शंकर थोड़े बहुत दिखने लगे हैं, क्योंकि एल्विश उनकी खिंचाई करने लिए उनसे पंगे लेते हैं.

Advertisement

शो में जिया और एल्विश के बीच पंगा हुआ है. इस पंगे ने जिया को ट्रेंड में ला दिया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जानते हैं पूरा माजरा.

जिया ने ये क्या किया?
पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ जब जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. उनके पानी में हैंडवॉश मिलाया. जब एल्विश को इस बात का पता चला तो उन्होंने जिया से तीखे सवाल किए. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. यूट्यूबर ने भड़कते हुए कहा- हमारे यहां पानी देना धर्म का काम होता है. तुम्हारे घर में लगता नहीं खाने पीने का कुछ नहीं होगा. तुम्हारे घर में पीते होंगे साबुन का पानी. शर्म करो. इस लड़ाई में अभिषेक मल्हान ने एल्विश का साथ दिया. पूजा भट्ट, फलक, बेबिका ने जिया को फटकार लगाई. जिया ने कबूला किया कि उन्होंने एल्विश के पानी में हैंडवॉश मिलाया था. जिया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें नहीं लगा था एल्विश वो पानी पिएगा.

Advertisement

यूजर्स ने लगाई क्लास
ट्विटर पर एक्ट्रेस की इस हरकत से लोग भड़क उठे हैं. यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #shameonjiya ट्रेंड कर रहा है. एक शख्स ने लिखा- जिया ने एल्विश को साबुन वाला पानी पिला दिया, हद है यार. लोग जिया को टॉक्सिक और स्लो पॉइजन का टैग दे रहे हैं. अभिषेक मल्हान को जिया से दूर रहने की सलाह भी यूजर्स ने दी है. एल्विश संग लड़ाई के बाद जिया अपने दोस्त अविनाश संग हंसते हुए मजे लेती हैं. ये क्लिप लोगों को और गुस्सा दिला रही है. यूजर्स एक्ट्रेस को चीप बता रहे हैं. लोगों का रिएक्शन तो काफी निगेटिव है. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

पिछले सीजन्स में भी हुईं हदें पार
वैसे बिग बॉस के पिछले सीजन्स में भी कंटेस्टेंट्स ने हदें पार की हैं. उनकी इन हरकतों ने सोशल मीडिया पर खूब बज बनाया. इनमें इमाम सिद्दीकी का कैमरे पर कपड़े उतारना सबसे भड़काऊ था. उनकी नेशनल टीवी पर काफी फजीहत हुई थी. बिग बॉस 16 में साजिद खान ने अब्दू रोजिक की बॉडी पर I Love Tatti लिखा था. साजिद और उनकी मंडली को सलमान खान ने डांट खानी पड़ी थी. जिया की तरह बिग बॉस 9 में किश्वर ने शर्मनाक हरकत की थी. उन्होंने कंटेस्टेंट ऋषभ को अपना थूका हुआ पानी पीने को दिया था.

Advertisement

जिया की इस हरकत पर आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement