बिग बॉस ओटीटी में संडे का वार एपिसोड इस बार इमोशनल नोट से शुरू हुआ. शो की शुरुआत में करण जौहर ने 'बिग बॉस की जान' सिद्धार्थ शुक्ला को नम आंखों से ट्रिब्यूट दिया. हालांकि, इसके बाद करण जौहर फुल फॉर्म में नजर आए. करण ने कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाई. लेकिन नई बात यह थी कि करण के निशाने पर इस बार दिव्या अग्रवाल नहीं, बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड अक्षरा सिंह रहीं.
फैंस के सवालों से घिरी दिखीं अक्षरा सिंह
इस संडे का वार एपिसोड में मेकर्स ने शो में अलग ट्रिक अपनाई. करण जौहर ने ऑडियंस के रिकॉर्डेड सवाल कंटेस्टेंट्स से पूछे. ऑडियंस के सवालों से सबसे ज्यादा अक्षरा सिंह घिरी नजर आईं. नेहा भसीन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर ऑडियंस ने अक्षरा से काफी तीखे सवाल पूछे. पहले सवाल पर तो अक्षरा ने मानने से ही इनकार कर दिया, जिसपर करण जौहर ने उन्हें फटकार लगाई और उनसे उनकी गलती मानने को कहा.
करण जौहर के निशाने पर रहीं अक्षरा
ऑडियंस के सवालों के बाद करण जौहर ने भी अक्षरा सिंह को नेहा भसीन के लिए गलत चीजें बोलने पर खूब लताड़ा. करण ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते भी यह टॉपिक नहीं उठाए थे. लेकिन एक होस्ट होने के नाते वो किसी महिला के लिए बोले गए अपशब्दों को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. करण जौहर ने अक्षरा को लताड़ते हुए कहा कि वो एक महिला होकर किसी दूसरी महिला के बारे में इतनी गंदी बातें कैसे कर सकती हैं. करण ने कहा किसी भी कल्चर में इस तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जैसा उन्होंने नेहा भसीन के लिए किया है.
'हवा में उड़कर' दिशा पाटनी ने मारी किक, वर्कआउट वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने किया रिएक्ट
BB OTT: मूस जट्टाना ने दिव्या अग्रवाल के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी
अक्षरा के एलिमिनेशन से फैंस निराश
शो के लास्ट में करण जौहर ने अनाउंस किया कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा. मिलिंद गाबा के साथ अक्षरा भी शो से एलिमिनेट हो गई हैं. हालांकि, अक्षरा ने जाने से पहले नेहा भसीन से अपने अपशब्दों के लिए माफी भी मांगी. लेकिन करण जौहर के अक्षरा को लताड़ने के बाद उन्हें एलिमिनेट करना फैंस को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस शो के मेकर्स और करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं और करण जौहर को बायस्ड बता रहे हैं. दिव्या के बाद अक्षरा सिंह को फटकार लगाने पर फैंस का मानना है कि करण शमिता और नेहा के लिए बायस्ड हैं और उन्हें कभी कुछ नहीं कहते हैं.