बिग बॉस ओटीटी में फिनाले से सिर्फ 2-3 दिन पहले शो का सबसे शॉकिंग मिड वीक एविक्शन हुआ. बिग बॉस ओटीटी की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट नेहा भसीन बीते दिन देर रात शो से एलिमिनेट हो गई हैं. नेहा भसीन के फिनाले से कुछ ही दिन पहले शो से बाहर होने से बाकी कंटेस्टेंट्स समेत फैंस भी हैरान हैं. नेहा भसीन के एलिमिनेट होने पर उनके दो बेस्ट फ्रेंड्स प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी फूट फूटकर रोए.
बीबी ओटीटी को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बीते दिन देर रात मिड वीक एविक्शन की प्रक्रिया में बिग बॉस ने सबसे पहले शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा की. बिग बॉस ने बताया कि दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके लिए बिग बॉस ने इन चारों को बधाई भी दी.
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में एंट्री करेंगे फेमस एक्टर करण कुंद्रा? ऐसी है चर्चा
नेहा-राकेश को मिले सबसे कम वोट्स
नेहा भसीन और राकेश बापट को सबसे कम वोट्स मिले थे, जिसके चलते वो बॉटम 2 में थे. बिग बॉस ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स के लिए दो दरवाजे बनाए और बताया कि एक कंटेस्टेंट्स के लिए बाहर का दरवाजा खुलेगा और दूसरे के लिए घर के अंदर का. राकेश घर के अंदर वापस आ गए और नेहा भसीन शो से एलिमिनेट हो गईं.
प्रतीक संग चर्चा में रही नेहा की दोस्ती
शो में प्रतीक संग नेहा भसीन की दोस्ती और नजदीकियां सवालों के घेरे में रही हैं. घर में और घर के बाहर हर जगह नेहा और प्रतीक की नजदीकियों के किस्से छाए रहे. दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिला है. नेहा के एलिमिनेट होने से प्रतीक सबसे ज्यादा दुखी दिखाई दिए.