scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: मिलिंद गाबा ने किया प्रिया बेनीवाल संग रिलेशनशिप कंफर्म, बताया शादी का प्लान

मिलिंद ने प्रिया बेनीवाल के बारे में बताते हुए कहा कि हां, मैं पहले से ही किसी को हो चुका हूं. प्रिया और मैं पिछले साल नवंबर में शादी रचाने वाले थे, लेकिन बिग बॉस के चलते हमें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. प्रिया काफी खुश हैं कि मैं यह शो कर रहा हूं. उनके परिवार और प्रिया से मुझे इस शो के लिए काफी सपोर्ट मिल रहा है. हम तीन साल से साथ हैं.

Advertisement
X
मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद करने वाले थे प्रिया संग शादी
  • 'बिग बॉस ओटीटी' के चलते हुई पोस्टपोन
  • सभी कंटेस्टेंट्स को दे रहे मिलिंद कड़ी टक्कर

पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा इस समय 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ रहे हैं. इन्हें 'नजर लग जाएगी', 'मैं तेरी हो गई', 'नाचूंगा ऐसे' और 'दिल्ली शहर' जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं. शो में मिलिंद गाबा काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. बता दें कि मिलिंद गाबा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चुप रहे हैं, लेकिन घर के अंदर जाने से पहले सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. साथ ही बताया कि आखिर वह मंगेतर प्रिया बेनीवाल संग शादी कब रचाने वाले हैं. 

Advertisement

मिलिंद ने कही यह बात
मिलिंद ने प्रिया बेनीवाल के बारे में बताते हुए कहा कि हां, मैं पहले से ही किसी को हो चुका हूं. प्रिया और मैं पिछले साल नवंबर में शादी रचाने वाले थे, लेकिन बिग बॉस के चलते हमें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. प्रिया काफी खुश हैं कि मैं यह शो कर रहा हूं. उनके परिवार और प्रिया से मुझे इस शो के लिए काफी सपोर्ट मिल रहा है. हम तीन साल से साथ हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

बिग बॉस के बारे में बात करते हुए मिलिंद ने कहा कि हर साल बिग बॉस ऑनएयर होता है. इसके शुरू होने का सीजन ऐसा है कि आर्टिस्ट अपने काम में काफी व्यस्त होते हैं. ट्रैवल कर रहे होते हैं. स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे होते हैं. मैंने बिग बॉस कभी फॉलो तो नहीं किया, लेकिन हां मैं शो का फॉर्मेट बखूबी जानता हूं. इस शो में जो कंटेस्टेंट्स आए हुए हैं और जो इस समय हैं, उनके बारे में भी मैं कुछ हद तक जानता हूं. 

Advertisement

'बिग बॉस ओटीटी' की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. शो 24/7 लाइव है. इस बार शो में कई फेमस चेहरों को लिया गया है. हर बार मेकर्स की कोशिश यही होती है कि ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर चेहरों को लाया जाए, ताकि ऑडियन्स जल्दी कनेक्ट कर सके. फैन्स और स्टार्स के इस कनेक्शन को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स केवल हिंदी बेल्ट के स्टार्स ही नहीं, बल्कि पंजाबी और भोजपुरी स्टार्स को भी शो में लेकर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement