scorecardresearch
 

BB OTT: प्रतीक संग नजदीकियों पर हुई ट्रोलिंग पर इमोशनल हुईं नेहा भसीन, लिखा- मेरा एक हिस्सा मरना चाहता था

नेहा भसीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो अपने हसबैंड और फैमिली के लिए किए गए लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पढ़ती हैं तो उनका एक हिस्सा मरना चाहता है. अपने दर्द को बयां करते हुए नेहा ने लिखा कि कैसे वो एक बार फिर डार्कनेस महसूस करने लगी हैं. अपने पोस्ट में नेहा ने दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी निशाना साधा है.

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा भसीन बीबी ओटीटी की कंटेस्टेंट थीं
  • शो में प्रतीक सगं नेहा की नजदीकियों पर सवाल उठाए गए
  • नेहा ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है

नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थी. लेकिन शो में प्रतीक सहजपाल संग नेहा भसीन की नजदीकियों के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. नेहा के साथ उनके पति समीर और दूसरे फैमिली मेंबर्स को भी ट्रोलर्स ने खरी-खोटी सुनाई थी. शो के दौरान हुई ट्रोलिंग को लेकर नेहा काफी उदास हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दर्द को बयां किया है. 

Advertisement

ट्रोलिंग देख इमोशनल हुईं नेहा

नेहा भसीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो अपने हसबैंड और फैमिली के लिए किए गए लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पढ़ती हैं तो उनका एक हिस्सा मरना चाहता है. अपने दर्द को बयां करते हुए नेहा ने लिखा कि कैसे वो एक बार फिर डार्कनेस महसूस करने लगी हैं. अपने पोस्ट में नेहा ने दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी निशाना साधा है.

नेहा भसीन ने लिखा इमोशनल नोट

नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे शो से आउट होने के बाद जब सुबह में मैंने सारी नेगेटिविटी पढ़ी. समीर के खिलाफ ट्रोलिंग, मेरी मां, बहन और भाई के खिलाफ ट्रोलिंग के बारे में सुना तो मेरा एक हिस्सा सच में मरना चाहता था. मैंने वो डार्कनेस फिर से महसूस की. लेकिन मेरी फैमिली का प्यार, समीर का शांत स्वभाव और सपोर्ट, ब्लिंग्स (नेहा का डॉगी)  की किसेस, मम्मा की लगातार कॉल्स और मेरे फैंस के पॉजिटिव सपोर्ट ने मुझे फिर से हिम्मत दी."

Advertisement

 बिग बॉस खत्म, लेकिन दुश्मनी बरकरार, शमिता संग दोस्ती पर बोलीं दिव्या- नहीं करूंगी बात 

नेहा भसीन इंस्टाग्राम स्टोरी

Bigg Boss 15: क्या सलमान खान के शो में शामिल होंगी BB OTT की विनर दिव्या? एक्ट्रेस ने बताया 

नेहा ने आगे लिखा- "अगर आपको लगता है कि नेगेटिविटी और ट्रोलिंग और लगातार कमेंट करना सही है, तो आपके लिए एक पुराने गाने से मेरी फेवरेट लाइन है- ऐसे जहां से क्यों हम दिल लगाएंगे." 

नेहा ने दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी निशाना साधते हुए लिखा, "अगर झूठे, प्लानिंग करने वाले, एक दूसरे की बुराई करने वाले और एक दूसरे के दिमाग से खेलने वाले लोगों को स्वीकार किया जा सकता है तो मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि (थम्स अप इमोजी)."

 

Advertisement
Advertisement