scorecardresearch
 

BB OTT: किसके कितने इंस्टा फॉलोअर्स? घर की हीरोइनों से आगे निकला ये कंटेस्टेंट

सभी जानते हैं कि बिग बॉस में आने वाले कंटेस्टेंट्स की फैंडम कितनी मायने रखती है. फैनबेस के सहारे ही हार और जीत का फैसला होता है. कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स हैं जिनके शो में आने के बाद फॉलोअर्स बढ़े हैं. अब देखना होगा इस बार किस कंटेस्टेंट की किस्मत चमकती है और कौन दर्शकों का फेवरेट बनता है.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी का हिस्सा बने 13 सेलेब्स
  • जानें किस कंटेस्टेंट के कितने फॉलोर्स
  • वूट पर स्ट्रीम हो रहा बीबी ओटीटी

बिग बॉस ओटीटी में टीवी, फिल्म, म्यूजिक समेत एंटरटेनमेंट फील्ड से कई सितारे पहुंचे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स अपने अपने फील्ड का बड़ा नाम हैं. सभी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. लेकिन अगर बात फैन फॉलोइंग की करें तो किसी के कम तो किसी के ज्यादा फॉलोअर्स हैं. खास बात ये है कि इन सभी 13 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक सेलेब है, जिसके इंस्टा पर सभी से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस शख्स ने टीवी की ग्लैमरस हीरोइनों को भी पछाड़ दिया है.

Advertisement

मिलिंद गाबा के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
हम यहां बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की. सभी कंटेस्टेंट्स में से वो इकलौते हैं, जिनके फॉलोअर्स इंस्टा पर सबसे ज्यादा हैं. पंजाब की शान मिलिंद गाबा के इंस्टा पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मिलिंद गाबा मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. वे कई हिट गाने दे चुके हैं. इनमें नजर लग जाएगी, शी डॉन्ट नो, शांति, मैं तेरी हो गई, पीले पीले, क्या करूं, दिल्ली शहर जैसे गाने शामिल हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा संग साझा की फोटो, बताया दो साल पहले शूट हुआ पहला कंटेंट

सभी जानते हैं कि बिग बॉस में आने वाले कंटेस्टेंट्स की फैंडम कितनी मायने रखती है. फैनबेस के सहारे ही हार और जीत का फैसला होता है. कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स हैं जिनके शो में आने के बाद फॉलोअर्स बढ़े हैं. अब देखना होगा इस बार किस कंटेस्टेंट की किस्मत चमकती है और कौन दर्शकों का फेवरेट बनता है. बात करें बाकी बीबी ओटीटी कंटेस्टेंट्स के फॉलोअर्स की तो, वो इस तरह हैं...

Advertisement

किस कंटेस्टेंट के कितने फॉलोअर्स?
रिद्धिमा पंडित- 1.7 मिलियन
दिव्या अग्रवाल- 2.5 मिलियन
अक्षरा सिंह- 3.3 मिलियन
मूस जट्टाना- 184 हजार 
नेहा भसीन- 522 हजार
उर्फी जावेद- 1.4 मिलियन
शमिता शेट्टी- 2.5 मिलियन
प्रतीक सहजपाल- 258 हजार
करण नाथ- 249 हजार
निशांत भट्ट- 91.3 हजार
जीशान खान- 214 हजार
राकेश बापत- 1 मिलियन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

जब आर माधवन ने पूरी फ्लाइट में अकेले किया सफर, Video शेयर कर बोले- भूत बंगले जैसा लग रहा है
 

मिलिंद गाबा के बाद अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित, राकेश बापत, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद ही ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं. देखना मजेदार होगा कि ये सभी फैंस का किस कदर दिल जीतते हैं और 6 हफ्तों बाद होने वाले फिनाले को पार कर कौन सलमान खान के बिग बॉस हाउस में एंट्री पाता है.


 

Advertisement
Advertisement