बिग बॉस ओटीटी इन दिनों कई कारणों की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो के होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. इन दिनों बिग बॉस के घर के अंदर कई चीजें हो रही हैं. वहीं, इसी बीच अब नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के बीच का गहरा होता रिश्ता घर के अंदर डिस्कशन का बेस्ट टॉपिक बना हुआ है.
निशांत ने नेहा-प्रतीक के बारे में कहा ये
शो के कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट का मानना है कि नेहा भसीन उनके फ्रेंड प्रतीक सहजपाल को पसंद करने लगी हैं. नेहा और प्रतीक के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखकर घर वाले हैरान भी हैं. हाल ही के लाइव टेलीकास्ट में राकेश बापट अपनी कनेक्शन शमिता को इस बारे में बताते हुए दिखाई दिए.
राकेश ने शमिता को बताया कि नेहा भसीन प्रतीक को पसंद करने लगी हैं. राकेश ने शमिता को बताया कि उनसे निशांत ने कहा कि नेहा प्रतीक के प्यार में पड़ गई हैं. हालांकि, शमिता इस बात से सहमत नहीं दिखीं. शमिता ने कहा कि नेहा मैरिड हैं और काफी खुश हैं. शमिता ने यह भी कहा कि नेहा को सिर्फ प्रतीक नॉर्मली अच्छा लगता है और उनके साथ वो खुश रहती हैं.
Bigg Boss: 'करण जौहर Loser हैं, मत भूलो तुम सलमान खान नहीं हो' बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट ने सुनाया
50 हजार की ब्लैक रफल साड़ी में हिना की दिलकश अदाएं, 'विंटेज लुक' में ढा रहीं कहर
राकेश ने नेहा-प्रतीक के रिश्ते पर कही ये बात
राकेश ने आगे कहा कि प्रतीक को पसंद करने का मतलब बिग बॉस जैसे घर में है कि आपको आई कैंडी चाहिए और वो नेहा के लिए है. हालांकि, शमिता ने इन सभी बातों को नकारते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है. बता दें कि निशांत के अलावा घर में कई कंटेस्टेंट्स को ऐसा लगता है कि नेहा और प्रतीक के बीच स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है. वहीं, कई लोग उनकी रोज की लड़ाइयों और फिर पैचअप से बोर होते भी नजर आते हैं.
नेहा ने प्रतीक के लिए तोड़ा मिलिंद गाबा से कनेक्शन
हाल ही में हुए एक टास्क में नेहा ने मिलिंद गाबा से अपना कनेक्शन तोड़कर प्रतीक को अपना नया कनेक्शन बना लिया है. नेहा के इस चेंज से सभी काफी हैरान हुए. नेहा ने गाबा को जजमेंटल बताया और दोनों के बीच काफी बहस भी हुई.
प्रतीक ने अक्षरा का दिल तोड़ नेहा को बनाया कनेक्शन
वहीं, दूसरी ओर प्रतीक ने भी अपनी कनेक्शन अक्षरा के दिल को तोड़ते हुए नेहा के साथ कनेक्शन बनाने का फैसला किया है. प्रतीक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नेहा के साथ उनका कनेक्शन कितना चलेगा. लेकिन वो उन्हें एक चांस देना चाहते हैं.