कंट्रोवर्सी, मैडनेस और पॉलिटिक्स से भरे रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. दो सक्सेसफुल सीजन के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 हाजिर है. इस बार गेम भी बदला है और होस्ट भी. पहले सीजन की कमान करण जौहर ने संभाली थी, दूसरे को सलमान ने होस्ट किया. अब बारी है बीबी ओटीटी 3 की.
21 जून की रात शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. रियलिटी शो का आगाज हो, इससे पहले जान लते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी सारी डिटेल्स. कब और कहां शो देख सकते हैं. इस बार क्या अलग होने वाला है, थीम क्या होगी, बीबी हाउस का लुक कैसा है... सब कुछ जान लेते हैं...
Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें
अनिल ने किया सलमान को रिप्लेस
'इस बार झक्कास' स्वैग वाले अनिल कपूर ने शो बागडोर को अपने हाथ में लेने का फैसला किया है. प्रोमोज में तो वो असरदार लगे हैं. सलमान की तरह उनका टशन भी ऑडियंस को इंप्रेस कर रहा है.
कब और कहां देखें शो?
अनिल कपूर का शो जियो सिनेमा ऐप पर 21 जून की रात 9 बजे प्रीमियर होगा. मेकर्स का वादा है ऑडियंस शो में होने वाले नॉनस्टॉप ड्रामा को 24/7 देख पाएगी. शो हर दिन रात 9 बजे ही स्ट्रीम होगा.
कौन हैं 14 कंटेस्टेंट्स?
रियलिटी शो में इस बार सभी फील्ड के सेलेब्स का मिक्स्ड कॉम्बिनेशन दिखेगा. टीवी एक्टर्स, इंफ्लूएंसर्स, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, न्यूजमेकर्स, स्पोर्ट्समैन नजर आएंगे. कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट में साई केतन राव, पौलोमी पोलो दास, सना सुल्तान, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, नैजी, नीरज गोयत, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक और मुनीषा खतवानी का नाम शामिल है.
क्या है शो की थीम?
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में सेट डिजाइनर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता ने बताया कि उन्होंने सीजन 3 के लिए फैंटेसी वर्ल्ड को क्रिएट किया है.
कैसा है बिग बॉस का घर?
बिग बॉस हाउस की पहली झलक सामने आ चुकी है. इस बार बीबी हाउस तिलिस्मी दुनिया की फील देता है. घर को ड्रैगन, यूनिकॉर्न, लॉक्स-कीज, वॉरियर्स, मुखौटों से सजाया गया है.
इस सीजन में क्या बदलेगा?
मेकर्स का दावा है ये सीजन बाकियों से खास और झक्कास होगा. सब कुछ बदल जाएगा. शो में कौन से रूल्स को मोडिफाई किया गया है, इसकी जानकारी प्रीमियर के बाद ही मिलेगी.