बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 21 जून से शो जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. क्योंकि इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर हैं. इसलिए फैंस के बीच अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की एक्सक्लूसिव लिस्ट आपने हमारी वेबसाइट पर देख ही ली होगी, अब बारी है बीबी हाउस के दीदार करने की.
कैसा है बीबी हाउस?
सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये घर उतना ही खूबसूरत, आलीशान और लग्जूरियस है. घर को कलरफुल टच दिया गया है. ताकि ये वाइब्रेंट लगे. अब बेडरूम की झलक ही देख लीजिए... इसमें पिंक कलर को ज्यादा हाईलाइट किया गया है. इसी बेडरूम में पंचायत होती है, आधी रात को अगले दिन के गेम को लेकर स्ट्रैटिजी बनाई जाती है. और हां, लव बर्ड्स का रोमांस भी इसी बेडरूम में देखने को मिलता है. गार्डन एरिया को ग्रीन टच दिया गया है.
Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें
अब बारी आती है किचन की. ये घर का मेन अट्रैक्शन है. इतिहास गवाह है कितनी लड़ाइयां यहां पर हो चुकी हैं. कभी बर्तन बजे हैं, तो कभी किसी को पैन से हिट किया गया है. किचन एरिया में खाने को लेकर जमकर किचकिच हुई है और होती रहेगी. मानना तो ये भी है कि किचन में ज्यादा रहने वाला शो पर ज्यादा दिखता है. कई तो किचन पर धाक जमाकर शो भी अपने नाम कर चुके हैं. अब इस सीजन कौन किचन पर राज करता है, देखना मजेदार होगा.
कैसा है किचन एरिया?
किचन को सटल रखा गया है. ज्यादा वाइब्रेंट और कलरफुल लुक नहीं दिया गया है. स्टोन वॉल टाइल्स के साथ थोड़ा एसथेटिक लुक देने की कोशिश हुई है. बीबी हाउस को कलरफुल पेंटिंग्स से सजाया गया है. घर में एक डेकोरेटेड मिरर भी लगा हुआ है. जो कि पूरे एरिया को रॉयल लुक देता है. इस मिरर पर गोल्डन आर्ट फ्रेम बनाया गया है. जो मिरर की खूबसूरती को और बढ़ाता है.
लिविंग रूम में यैलो कलर का सोफा रखा है. इस एरिया का सबसे बड़ा हाईलाइट दीवार पर बना ग्रीन ड्रैगन है, इसके आसपास लोहे की चेन लगी हुई हैं. जरूर इस कॉर्नर का इस्तेमाल किसी खास एक्टिविटी के लिए होने वाला है. घर तो बेहद खूबसूरत है. कंटेस्टेंट्स भी दमदार हैं. अब शो कितना मजेदार बनेगा, सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हैं.
कौन हैं 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स?
अनिल कपूर के शो में आने वाले सेलेब्रिटीज में साई केतन राव, पौलोमी पोलो दास, सना सुल्तान, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, नैजी, नीरज गोयत, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक और मुनीषा खतवानी शामिल हैं.
आप शो में किस सेलेब को देखने के लिए एक्साइटेड हैं?