शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया है. 8 अगस्त की रात शो का प्रीमियर हुआ, जहां शमिता ने कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल को देखकर कहा था कि वह उन्हें कोरियन लगते हैं. इसके अलावा शमिता शेट्टी ने बताया कि उन्हें के-पॉप सॉन्ग्स और के-ड्रामा से प्यार है. हालांकि अपने ऊपर शमिता के 'कोरियन' वाले कमेंट से प्रतीक बिल्कुल खुश नहीं थे और उन्होंने शमिता से उनकी बात का मतलब पूछा था.
शमिता पर उठे सवाल
शमिता शेट्टी की बात प्रतीक के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स को भी नहीं भायी, तो वहीं कई ने उनकी साइड भी ली. शमिता शेट्टी के कमेंट के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा हुआ भी नजर आया. यूजर्स लगातार शमिता शेट्टी के कमेंट को लेकर बात कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि उनका प्रतीक को कोरियन कहना रेसिस्ट है. तो वहीं कई ने इस बात पर जोर दिया है कि शमिता ने के-पॉप को लेकर अपना प्यार जताया और प्रतीक को क्यूट बताया, फिर भी उन्हें नहीं चुना यह बात गलत थी.
मुस्लिम परिवार से हूं, एक्ट्रेस बनने निकली तो सुनने पड़े ताने, एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द
वहीं कई यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी के बिग ब्रदर में जाने और जीतने को भी शमिता शेट्टी के कमेंट से लिंक किया. पढ़ें ट्विटर यूजर्स ने क्या कहा, यहां:
Interesting how #ShamitaShetty was called out for a racist comment on opening night when her sister #ShilpaShetty walked away with a Big Brother win because of racist comments on her.
— BBCan Asli Stan (@AsliBigg) August 8, 2021
But he is Indian.. Usko chinese and Korean bolna hi kyun hai??? Kamaal karte ho aap bhi... Ye india hai korea nehi hai.. #PratikSehajpal #BiggBossOTT
— Boombaam Addicted (@indranil8598) August 9, 2021
Sabko tumhari jaisi kyun mante ho??? Sab ko Korean and Chinese logon se problem hai. And Uska bhi ye chinese word k sath past trauma raha hoga.. Bachpan mein usko koi mazak uraata hoga.. #PratikSehajpal #BiggBossOTT
— Boombaam Addicted (@indranil8598) August 9, 2021
Why???? He was straight forward isiliye??? Oh really??? Why??? Usko korean bol de... Usko stalker bol de... Uske career ko downgraded bol de chalega??? . Divya ne uske ak message ka reply nehi kia to kya woh bolega nehi??? Uske haq nehi banta????.... #PratikSehajpal #BiggBossOTT
— Boombaam Addicted (@indranil8598) August 9, 2021
बता दें कि शमिता शेट्टी लगभग 10 सालों के बाद बिग बॉस के घर में वापस आ गई हैं. शमिता ने बताया कि वह शरारा हैं और शो पर धमाल मचाने आई हैं. शो में शमिता शेट्टी का कनेक्शन राकेश बापत से बना है. दोनों को शो में अपने बॉन्ड से आगे बढ़ना होगा. शमिता शेट्टी के साथ शो में नेहा भसीन, रिद्धिमा पंडित, दिव्या अग्रवाल, जीशान खान संग अन्य हैं.