बिग बॉस ओटीटी के घर में हर संडे का वार एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत करते हैं. वहीं, इस हफ्ते संडे का वार एपिसोड शो की चर्चित कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है, क्योंकि शो में दिव्या के बॉयफ्रेंड और खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद अपनी एंट्री से लेडी लव दिव्या को सरप्राइज देने वाले हैं.
ये सेलेब्स करेंगे शो में शिरकत
इस हफ्ते संडे का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के फ्रेंड्स एंट्री करेंगे. इनमें से एक हैं दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद. वरुण की एंट्री से दिव्या को जहां सरप्राइज मिलने वाला है, तो वहीं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी भी अपनी एंट्री से शो का टेंपरेचर हाई करती हुई नजर आएंगी.
शो में एंट्री से पहले दिव्या ने जताई थी ये ख्वाहिश
बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री करने से पहले दिव्या अग्रवाल ने स्टेज पर कहा था कि उनकी ख्वाहिश है कि फैमिली वीक में उनसे मिलने वरुण सूद आएं. शो में भी दिव्या कई बार वरुण को याद करते हुए देखी गई हैं. ऐसे में वरुण का आना दिव्या के लिए सबसे अच्छा सरप्राइज होगा.
BB OTT से निकलकर अक्षरा-जीशान के साथ मिलिंद गाबा ने की पार्टी, GF संग दिखा रोमांटिक अंदाज
KKK11: फिनाले से पहले बाहर हुए अभिनव शुक्ला, परफॉर्मेंस से खुश फैंस बोले- ऑल राउंडर
दिव्या के गेम पर कुछ समय पहले वरुण ने कहा था, "दूसरे कंटेस्टेंट्स दिव्या से डर रहे हैं और वो जानते हैं कि दिव्या एक स्ट्रॉन्ग कॉम्पिटिशन हैं." बता दें वरुण शो को करीब से फॉलो कर रहे हैं और समय-समय पर अपनी राय भी देते रहते हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में आकर वो दूसरे कंटेस्टेंट्स को क्या मैसेज देते हैं.