टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' अपने नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है. यह 15वां सीजन होगा जिसे मेकर्स सक्सेसफुल बनाने के लिए हर कोशिश करने में लगे हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि शो पहले ओटीटी पर प्रसारित होना शुरू होगा, इसके छह हफ्तों के बाद टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
धीरे-धीरे शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स भी कन्फर्म होते नजर आ रहे हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' 8 अगस्त से वूट सिलेक्ट ऐप पर प्रसारित होना शुरू होगा. इस बार इसे सलमान खान नहीं, बल्कि करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन केवल ओटीटी पर ही. टीवी पर 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान को ही आप देखेंगे.
क्या होगा शो में खास और नया?
- शो टीवी से छह हफ्तों पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा पहली बार टेलिकास्ट.
- 24 घंटे ऑडियंस देख सकेगी लाइव
- कंटेस्टेंट्स से ऑडियंस ज्यादा बेहतर तरीके से होगी कनेक्ट, गहरी रहेगी एंगेजमेंट.
- शो पहले से ज्यादा बोल्ड और क्रेजी होने वाला है.
- कंटेस्टेंट्स को मिलने वाले टास्क होंगे काफी खतरनाक.
- कॉमन व्यक्ति के पास अनकॉमन पावर होगी और वे बिग बॉस ओटीटी में रह रहे सदस्यों को सजा दे सकेंगे.
- शो में काफी ड्रामा, मनोरंजन और इमोशन्स देखने को मिलेंगे.
- शो में ऑडियंस का भी होगा पूरा पार्टिसिपेशन.
BiggBoss OTT New Promo: करीना कपूर के पॉपुलर कैरेक्टर 'पू' की नकल उतारते दिखे करण जौहर
शो को होस्ट करने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस पर उनका कहना है कि मैं इस शो का फैन रहा हूं. इस बार जो बिग बॉस ओटीटी में हम नए एलिमेंट्स लॉन्च करने जा रहे हैं, उन्हें लेकर मैं एक्साइटेड हूं. शो में मैं व्यूअर्स के पार्टिसिपेशन को लेकर भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. इस बार अलग तरह का हाई लेवल होगा. मैं उत्सुक हूं यह देखने के लिए कि ऑडियंस सदस्यों को क्या सजा देती है.