गुड न्यूज! ये खुशखबरी बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के फैंस के लिये हैं. दिव्या अग्रवाल और उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने अपना नया घर ले लिया है. काफी वक्त से कपल अपने नये आशियाने की प्लानिंग कर रहा था. आखिरकार इनकी जिंदगी में वो दिन आ ही गया. जब दोनों ने अपनी मेहनत से घर बना लिया.
वरुण-दिव्या का खूबसूरत आशियाना
हर इंसान जिंदगी में एक बार अपना खुद का घर बनाना चाहता है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिये कई लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं. ठीक उसी तरह जैसे दिव्या और वरुण ने की. दिव्या अग्रवाल और वरुण कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं. रियलिटी शो से ही इनकी मोहब्बत की शुरुआत हुई. दोनों ने साथ मेहनत की और साथ ही घर भी बना लिया.
दाढ़ी-मूंछ में Debina का वीडियो पोस्ट करना पति Gurmeet को पड़ा महंगा, मिली ये सजा
सेलेब्स की जिंदगी का कोई भी लम्हा उनके फैंस के बिना अधूरा माना जाता है. इस बात को दिव्या और वरुण काफी अच्छे से समझते हैं. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये. इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों से नये घर की खुशखबरी शेयर की. तस्वीरों में वरुण-दिव्या मनमोहक पलों को लोगों से शेयर करते दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर अपने नए घर की खुशी देखने लायक है.
दिव्या-वरुण की पोस्ट
दिव्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे मजबूत बनाया और अपना साम्राज्य बनाने के लिये प्रेरित किया. आप लोगों से शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपना घर खरीद लिया है. वरुण और मैंने हमेशा छोटी-छोटी चीजों से बड़ी चीजें बनाई हैं. 1405- दिव्या 1505- वरुण. वहीं वरुण सूद ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया कि उनका और दिव्या का घर 14वें और 15वें फ्लोर पर है.
सच में अपने पैसों से खरीदे गये घर की बात ही अलग होती है.