scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT की विजेता दिव्या अग्रवाल को सलमान खान से ना मिल पाने का है मलाल

एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ साफ नहीं है. मैं असल में कॉल का इंतजार कर रही थी. बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते समय हमें बताया गया था कि कुछ टॉप कंटेस्टंट्स बिग बॉस 15 में एंट्री ले पाएंगे. अगर मैं बिग बॉस 15 में जाती तो मुझे ज्यादा खुशी होती. यह मेरे लिए एक और जीत होती.'

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस  OTT का खिताब कर चुकी हैं अपने नाम
  • कई रियलिटी शो कर चुकी हैं दिव्या अग्रवाल
  • बिग बॉस 15 में नहीं होगी दिव्या की एंट्री

रियलिटी स्टार दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इस शो को बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती. दिव्या अग्रवाल के लिए बिग बॉस ओटीटी का सफर खास और मजेदार रहा. सबको यह लग रहा था कि दिव्या को बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. जिसे देखने के लिए दिव्या अग्रवाल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

बिग बॉस 15 में नहीं होगी दिव्या की एंट्री?

एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ साफ नहीं है. मैं असल में कॉल का इंतजार कर रही थी. बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते समय हमें बताया गया था कि कुछ टॉप कंटेस्टंट्स बिग बॉस 15 में एंट्री ले पाएंगे. अगर मैं बिग बॉस 15 में जाती तो मुझे ज्यादा खुशी होती. यह मेरे लिए एक और जीत होती.'

उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं

दिव्या को इस बात का है मलाल

दिव्या ने आगे कहा कि, मैं पहले ही बिग बॉस जीत चुकी हूं.भले ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर था, शो का कॉन्सेप्ट और बाकी चीजें सेम थीं. मैं सलमान खान से नहीं मिल पाउंगी और इसी बात का मलाल मुझे हैं. लेकिन मैं बिग बॉस करने का अनुभव पहले ही पा चुकी हूं.'

Advertisement

इस बीच बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट को क्वारंटीन में भेज दिया गया है. दोनों को ही बिग बॉस 15 में देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार शमिता शेट्टी भी बिग बॉस 15 में दिखाई देंगी. इनके अलावा आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी.

 

Advertisement
Advertisement