रियलिटी स्टार दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इस शो को बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती. दिव्या अग्रवाल के लिए बिग बॉस ओटीटी का सफर खास और मजेदार रहा. सबको यह लग रहा था कि दिव्या को बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. जिसे देखने के लिए दिव्या अग्रवाल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
बिग बॉस 15 में नहीं होगी दिव्या की एंट्री?
एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ साफ नहीं है. मैं असल में कॉल का इंतजार कर रही थी. बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते समय हमें बताया गया था कि कुछ टॉप कंटेस्टंट्स बिग बॉस 15 में एंट्री ले पाएंगे. अगर मैं बिग बॉस 15 में जाती तो मुझे ज्यादा खुशी होती. यह मेरे लिए एक और जीत होती.'
42 Days are not enough
— s. (@DivyaPeTalli) September 22, 2021
We want too see more of her please Can she enter BB15 Already :)
EXEMPLARY WINNER DIVYA pic.twitter.com/XVIBfOAL5G
उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं
दिव्या को इस बात का है मलाल
दिव्या ने आगे कहा कि, मैं पहले ही बिग बॉस जीत चुकी हूं.भले ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर था, शो का कॉन्सेप्ट और बाकी चीजें सेम थीं. मैं सलमान खान से नहीं मिल पाउंगी और इसी बात का मलाल मुझे हैं. लेकिन मैं बिग बॉस करने का अनुभव पहले ही पा चुकी हूं.'
इस बीच बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट को क्वारंटीन में भेज दिया गया है. दोनों को ही बिग बॉस 15 में देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार शमिता शेट्टी भी बिग बॉस 15 में दिखाई देंगी. इनके अलावा आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी.