बिग बॉस ओटीटी की विनर बनने के बाद दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. शो में सबको पीछे छोड़ते हुए दिव्या अग्रवाल ने पहले बीबी ओटीटी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो जीतने के बाद दिव्या बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. अपने एक इंटरव्यू में दिव्या ने अपनी जर्नी और फीलिंग्स जे जुड़ी कई चीजों के बारे में जानकारी साझा की है. इसके अलावा दिव्या ने शमिता शेट्टी संग अपनी इक्वेशन के बारे में भी बात की.
Etimes से बात करते हुए दिव्या ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी जीतना एक सपने जैसा है. दिव्या ने कहा, "जब मैं घर आई तो सबने मेरा शानदार तरीके और प्यार से वेलकम किया. मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैं उनसे इतने लंबे समय के लिए दूर थी. शो जीतना सपने जैसा है. वरुण की फैमिली दिल्ली से मुझसे मिलने आई. उन्हें यकीन था कि मैं जीतूंगी."
शमिता शेट्टी संग रिश्ते पर दिव्या ने कही ये बात
शमिता शेट्टी संग अपने रिलेशनशिप पर दिव्या ने कहा कि वो अब शमिता से खुद से कॉन्टैक्ट नहीं करेंगी, क्योंकि वो चाहती हैं कि अब शमिता उन्हें पहले अप्रोच करें. दिव्या ने कहा, "शो खत्म होने के बाद मैंने शमिता से बात नहीं की है. हम सभी थके हुए हैं और आराम कर रहे हैं. किसी को कुछ और करने का समय नहीं मिला. लेकिन मैं शमिता से कॉन्टैक्ट नहीं करूंगी."
Bigg Boss 15: क्या सलमान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान? एक्टर ने बताया सच
दिव्या ने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि शमिता पहले मुझसे कॉन्टैक्ट करें. मैं देखना चाहती हूं कि वो मुझे किस तरह अप्रोच करती हैं, क्योंकि पूरे शो के दौरान उन्होंने मुझे गलत समझा है. इसलिए मैं अब उनके एफर्ट देखना चाहती हूं और उन्हें रियल लाइफ में जानना चाहती हूं. शो में बहुत चीजें हुई हैं, जिन्हें मैंने माफ किया लेकिन मैं भूली नहीं हूं."
जीत का जश्न मना रहीं दिव्या
बता दें कि शो जीतने के बाद दिव्या अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. बीते दिन दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद और रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिव्या की जीत के सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर किए थे. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल केक काटकर अपनों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं.