शुक्रवार को करिश्मा से घर के सदस्यों को 'पार्टी तो बनती है' टास्क के आधार पर रेटिंग देने के लिए कहा जाएगा. वे प्रीतम को 100 में से 80 और प्रणीत को 50 अंक देंगी, जिससे दोनों को बुरा लगेगा. जब प्रीतम करिश्मा से पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो वे कहेंगी कि उपेन ने प्रीतम से अच्छा काम किया है. प्रीतम टास्क के दौरान कुछ आलसी नजर आए.
करिश्मा प्रीतम को 95 अंक देंगी. इससे प्रीतम नाराज हो जाएगा. करिश्मा डिंपी को 85 अंक देंगी. प्रीतम इससे खराब महसूस करेंगे क्योंकि डिंपी ने तो टास्क की तैयारियों में भी हिस्सा नहीं लिया था. करिश्मा कहेंगी कि उन्होंने उपेन और डियांड्रा को 95-95 अंक देंगी क्योंकि दोनों ने सजावट में हिस्सा लिया और डिंयाड्रा ने बीमार होने के बावजूद काम किया. प्रीतम इसे लेकर जब करिश्मा से बात करेगा तो वह अपने तर्क पेश करेगी. प्रणीत को भी खराब लगेगा लेकिन वह कुछ बोलेगा नहीं.
प्रीतम और प्रणीत पुनीत से बात करेंगे और कहेंगे कि इससे करिश्मा का असली रंग सामने आ गया है. करिश्मा उपेन और डियांड्रा का पक्ष लेंगी. तो क्या इससे पी3जी की वापसी होगी. करिश्मा यह रेटिंग कन्फेशन रूम में देंगी.
किस्सा कुर्सी का
वहीं कप्तानी का टास्क भी घर में चल रहा है. कुर्सी को लेकर सब इंतजार करते हैं. डिंपी अली से कुर्सी पर बैठने की इजाजत मांगती है. सभी घरवाले अली को मनाने लगते हैं. इस पर अली कहेगा कि वह तो अपने लिए खेल रहा है. इसलिए वह किसी की बात नहीं मानता है. डिंपी सारे दिन अली को तंग करती है. उसके बाद वह मिर्ची का पानी उसके ऊपर डालने की बात कहती है. जब वह अली के करीब आती है तो वह एकदम से खड़ा हो जाता है और डिंपी सीट हड़प लेती है. इसके बाद डिंपी सीट पर बैठ जाती है. अली और डिंपी में बहस हो जाती है. दोनों बिग बॉस पर छोड़ते हैं कि वे किसे कप्तान बनाएंगे.