टीवी रियलिटी शो बिग बॉस टीआरपी के हिसाब से एक हिट शो बन चुका है. शो निर्माताओं ने टीआरपी चार्ट चढ़ता देख इसकी समय अवधि भी बढ़ाने का फैसला किया है. शो में कंटेस्टेंट की लड़ाई और प्यार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो के कुछ कंटेस्टेंट लोगों की जुबान पर हैं.
बिग बॉस में दर्शक सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला को देख रहे हैं. वहीं इसमें असीम रियाज और पारस छाबड़ा का भी नाम शामिल हैं, जिनके मनोरंजन करने के तरीके जनता की जुबान पर हैं. शो में असीम और पारस की लड़ाई को कौन भूल सकता है. लड़ाई के बाद असीम ने शो में कहा था कि पारस छाबड़ा विग लगाते हैं और उन्हें 'सभी कंटेस्टेंट गंजा' बोलेंगे. हालांकि इस बात से पारस ने भी कभी इनकार नहीं किया.
बिग बॉस के फैन पेज ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें पारस छाबड़ा अपनी विग संभालते हुए नजर आ रहे हैं. ये किसी टास्क के दौरान का वीडियो है, जिसमें पारस छाबड़ा, विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं. यहां पारस नीचे गिरते हैं, जिसमें उनके साथ विशाल भी गिरते हैं और उनकी विग हिल जाती है.
Jub Meetha #ParasChhabra ki wig udh gyi thi 😝🙆♂️ pic.twitter.com/OjcEWAQfcq
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 29, 2019
पारस छाबड़ा के इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स भी सक्रिय हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, अब हमें ये वीडियो देखने के बाद पारस को कहना चाहेंगे कि उन्हें फिजिकल टास्क से दूर ही रहना चाहिए. हमें नहीं पता ये सच है या नहीं, लेकिन ये काफी फनी है.
ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी घर के सदस्य पारस छाबड़ा पर इसको लेकर तंज कर चुके हैं. शेफाली जरीवाला के साथ पारस छाबड़ा की लड़ाई के दौरान भी उन्होंने इसका जिक्र किया था. पारस को शेफाली ने कहा था कि पहले वह अपनी विग का ध्यान रखें. इस कमेंट के बाद दोनों की लड़ाई बहुत ज्यादा बड़ गई थी.