लगभग नौ हफ्ते बिग बॉस-7 के घर में गुजारने के बाद शनिवार को प्रत्युषा की घर से विदाई हो गई. वीकेंड के 'वॉव' में सलमान ने उनसे पहले काम्या को बाहर आने के लिए कहा. सबको लगा कि काम्या बाहर हो गई हैं.
इस पर प्रत्युषा फूट-फूटकर रोने लगीं लेकिन असल में प्रत्युषा ही घर से बाहर हुईं. इस तरह लंबे समय से चली आ रही काम्या और प्रत्युषा की बॉन्डिंग टूट गई है. इस तरह अब घर में काम्या अकेली हो गई हैं.
हालांकि प्रत्युषा घर से बाहर आने को लेकर थोड़ी शॉक्ड थीं लेकिन वह खुश भी नजर आ रही थीं. चलिए उन्होंने बिना कुछ ही इतने दिन तो बिग बॉस में गुजार ही लिए.