scorecardresearch
 

BIGG BOSS: कैप्टेनसी के लिए पुनीश ने की हद पार, किया ये कारनामा

BIGG BOSS: कैप्टेनसी के लिए पुनीश ने की हद पार, किया ये कारनामा

Advertisement
X
पुनीश शर्मा
पुनीश शर्मा

Advertisement

विकास गुप्ता, हिना खान और लव त्यागी के बाद बिग बॉस के घर को नया कैप्टन मिल गया है. घर में इसके लिए 3 दावेदार चुने गए थे. बेनाफशा पूनावाला, हितेन तेजवानी और पुनीश शर्मा. अब खबर है कि इस कैप्टेनसी की रेस में पुनीश शर्मा ने बाजी मार ली है. कैप्टन बनने के लिए वह टास्क में इतना आगे बढ़ गए कि उन्होंने पैंट में ही पेशाब कर दी.

दरअसल, बिग बॉस ने हितेन, बेन और पुनीस को कैप्टेनसी टास्क दिया था. जिसमें जीतने वाला ही घर का अगला मुखिया बनता. इन्हें पिछले सीजन का फेमस टास्क दिया गया. जिसमें एक प्रोप पर पूरे दिन बैठे रहना था और अंत तक बैठे रहने वाला कटेस्टेंट जीतता.

अब कप्तानी की जंग में भिड़े शिल्पा-विकास, कौन बनेगा अगला कप्तान!

टास्क के तहत इन तीनों सदस्यों को लंबे से लंबे समय तक साइकिल पर बैठना था. इस बीच घरवालों को वॉशरूम जाने की अनुमति नहीं थी. बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार हितेन और बेन लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पाए. जबकि पुनीश ने टास्क जीतने के लिए साइकलिंग करते वक्त पैंट में ही पेशाब कर दी. आखिर तक साइकिल पर बैठे रहने के कारण इस टास्क में पुनीश जीते और घर के नए कैप्टन बने.

Advertisement

बता दें, इससे पहले भी वह कार्यकारी कैप्टन बन चुके हैं. जब विकास और उनकी लड़ाई हुई थी तब बिग बॉस ने विकास गुप्ता से कैप्टेनसी छीन ली थी. साथ ही उनकी जगह पुनीश को कैप्टन घोषित किया था.

क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?

कैप्टेनसी टास्क को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के पुनीश के इस अंदाज ने साबित किया है कि वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. पुनीश इससे पहले टीवी रियलिटी शो सरकार की दुनिया के विजेता रह चुके हैं. इस शो को एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आशुतोष राणा ने होस्ट किया था.

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

बिग बॉस के पिछले सीजन में भी इस तरह का टास्क दिया गया था. जहां पर कंटेस्टेंट को घोड़े पर बैठना था और लगातार पानी पीते रहना था. इस टास्क को जीतने के लिए प्रियंका जग्गा मूस ने भी अपनी पैंट में पेशाब कर दी थी. प्रियंका जग्गा के जज्बे की सलमान खान ने भी तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement