scorecardresearch
 

Bigg Boss: गौरव, राहुल और बानी ने तोड़े नियम, मिलेगी सजा

बिग बॉस के घर में नियम तोड़ने की सजा मिलती है और समय-समय पर यह बात नजर भी आती रहती है. आज बिग बॉस घोषणा करेंगे कि गौरव, बानी और राहुल ने घर के नियमों को तोड़ा है और उन्हें इसकी सजा मिलेगी.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

Advertisement

बिग बॉस के घर में नियम तोड़ने की सजा मिलती है और समय-समय पर यह बात नजर भी आती रहती है. आज बिग बॉस घोषणा करेंगे कि गौरव चोपड़ा, बानी जज और राहुल देव ने घर के नियमों को तोड़ा है और उन्हें इसकी सजा मिलेगी. अब आप पूछेंगे उन्होंने कौन-सा नियम तोड़ा है? इनको अंग्रेजी में बात करने के लिए सजा मिलेगी. इन्होंने हिंदी में बात नहीं की है और यह घर का नियम है कि सबको हिंदी में बात करनी है.

सजा के तौर पर इन तीनों को रात भर सिलाई मशीन जैसी डिवाइस पर पैडल मारने होंगे. पूरी सजा के दौरान इस डिवाइस के लाइट जली रहनी चाहिए. अगर लाइट बुझ जाएगी तो अलार्म बज जाएगा. मजेदार यह कि जिन घर के सदस्यों को सजा मिली है उन्हें रात भर जागना होगा, और अगर कोई भी काम करने से रुक जाएगा तो सजा तीनों को मिलेगी.

Advertisement

हालांकि घर के सभी सदस्य इस सजा को लेकर थोड़े चिंतित नजर आते हैं वहीं स्वामीजी के चेहरे पर यह सजा मिलने से खुशी की लहर दौड़ जाती है. वह खुश होते हैं कि उन्हें नियम तोड़ने की सजा मिल रही है.

Advertisement
Advertisement