बिग बॉस सीजन 8 में शुरू से लेकर अभी तक प्रीतम एक सधा हुआ खेल खेल रहे थे. लेकिन इस हफ्ते उन्होंने गौतम गुलाटी को जो धोखा दिया, उसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने उनका पर्दाफाश किया. सलमान ने गौतम को बताया कि तुम्हारी कप्तानी की दौड़ हारने की वजह प्रीतम और पुनीत हैं. इसके बाद प्रीतम और पुनीत से कुछ बोलते नहीं बना. यही नहीं जनता के बीच भी उनके खराब इम्प्रेशन की बात कॉलर के जरिये सामने आई.
गौतम को कप्तानी की दौड़ से बाहर करने के लिए प्रीतम और पुनीत करिश्मा तन्ना के इशारों पर नाचते नजर आए. अगर इनके व्यक्तिव को देखा जाए तो पुनीत इस्सर को देखकर ‘थाली का बैंगन’ मुहावरा ही याद आता है, जबकि प्रीतम तो ‘यार गद्दार’ ही निकले. अगर करिश्मा के पूरे व्यक्तित्व को देखा जाए तो उन्हें ‘रिवॉल्वर रानी’ कहा जा सकता है.
यही नहीं, सलमान खान ने उपेन की कप्तानी को लेकर भी प्रश्न उठाए और कहा कि सुशांत ने सब कुछ गलत किया उसके बाद उपेन ने उसे सबसे अच्छा टास्क करने के लिए ईनाम दिया. खास यह कि गौतम, प्रीतम और पुनीत के गुट को ग्रुप बताने वालों ने उपेन के गलत फैसले में उसका साथ भी दिया. सलमान खान ने घरवालों की अच्छे से कलई खोली और उन्हें आईना दिखाने का काम किया. सलमान ने कहा कि घर का कोई सदस्य स्टैंड ही नहीं ले रहा है और एक-दूसरे को ब्लाइंडली फॉलो कर रहे हैं. सलमान ने जनता के पसंदीदा लोगों का नाम लिया और गौतम को सबसे पहले सेफ बताया.