बिग बॉस में कैप्टेंसी के लिए घरवालों को बीबी पोस्ट ऑफिस टास्क दिया गया था. इसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे की चिट्ठी फाड़नी होती है जिन्हें वह कैप्टेंसी से बाहर करना चाहते हैं. टास्क में सबसे अलग रुख विकास गुप्ता का दिखाई दिया.
शेफाली और असीम के बीच हिमांशी के जाने के बाद से मनमुटाव चल रहा था. कैप्टेंसी टास्क में शेफाली ने विशाल और असीम से कहा कि उन्हें विकास गुप्ता से पति पराग का मैसेज मिल गया है, इसलिए दोनों में से अगर किसी को उनकी चिट्ठी मिले तो उसे नष्ट कर दें. बाद में शेफाली को बिग बॉस ने दंड सुनाते हुए फैमिली लेटर बिना पढ़े खुद नष्ट करने को कहा.
रश्मि देसाई पर क्या बोले सिद्धार्थ शुक्ला?
इस टास्क में रश्मि देसाई ने शहनाज गिल की चिट्ठी नष्ट कर दी जिसे शायद सिद्धार्थ शुक्ला ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. सिद्धार्थ शुक्ला अभी बिग बॉस के सीक्रेट रूप में हैं. उनके साथ इस सीक्रेट रूम में पारस छाबड़ा भी हैं. रश्मि के इस मूव को देखते ही सिद्धार्थ ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. हालांकि चैनल इसे म्यूट कर दिया, लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी सिद्धार्थ इसी प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई शुरुआत से ही एक-दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ, रश्मि के लिए कमीनी, चोर जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ रश्मि भी ऐसा ही कर चुकी हैं. बिग बॉस में रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की एंट्री भी हो चुकी है. इसके बाद अचानक रश्मि के गेम में बदलाव देखने को मिला है. रश्मि अब अपने पुराने तरीके से ही गेम खेल रही हैं.