'बिग बॉस' में जो तमाशा हो वह कम. इसकी झलक आज रात को ही देखिएगा. 'बिग बॉस' कहते हैं कि घर में इन्फेक्शन फैल गया है, जिसका इलाज उन्होंने निकाला है. वे शिल्पा और अनिता को लेबोरेटरी में बुलाते हैं. जब वे लैब में घुसते हैं तो उन्हें गोबर की बदबू आती है.
वहीं सामने एक टब में गोबर भरा पड़ा होता है. वे उनसे जहन्नुम की ओर से एक नाम लेने के लिए कहते हैं जो इस गोबर वाले टब में दो घंटे बिता सके. अगर यह जहन्नुमवासी इस टास्क को करने से मना कर देता है तो जन्नतवासियों को एक पॉइंट मिल जाएगा.
काफी बातचीत के बाद शिल्पा और अनिता एली का नाम लेते हैं. एली जब लैब में आती हैं तो यह सब देखकर चौंक जाती हैं, और उसे करने से मना कर देती हैं. इससे जन्नतवासियों को एक पॉइंट मिल जाता है.
'बिग बॉस' फिर से जहन्नुमवासियों से पूछते हैं कि कोई टास्क करना चाहता है. एली के फीडबैक और आपसी बातचीत के बाद रतन आगे आती हैं. शुरू में वे झिझकती हैं, लेकिन बाद वे टास्क को कर लेती हैं.
अपना ध्यान बदबू पर से हटाने के लिए वे गाना गाती हैं. वे एक घंटे तक गोबर के टब में रहती हैं, जिसके बाद 'बिग बॉस' इस टास्क को खत्म कर देते हैं. इससे जहन्नुमवासियों को एक पॉइंट मिल जाता है. रतन के टब से बाहर आने पर सब उनकी तारीफ करते हैं.