बिग बॉस के घर में एक महीना गुजारने के बाद शनिवार को यहां रतन राजपूत का सफर खत्म हो गया. रतन बहुत ही मिठास और जिंदीदिली के साथ बिग बॉस के घर में आई थीं. टेलीविजन पर स्ट्रांग कैरेक्टर निभाने वाली रतन ने शो में भी अपनी इच्छाशक्ति का जबरदस्त प्रदर्शन किया. खास यह कि रतन का अधिकतर समय जहन्नुम में ही निकला है और उनका सबके ही साथ बहुत ही मिलनसार रवैया भी रहा.
वे हर टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती थीं. रतन ने उस समय सबका दिल जीत लिया था जब उन्हें दो घंटे तक गोबर में बैठने का टास्क दिया गया. रतन की इस फैसले के लिए आलोचना की गई लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग रहीं. उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई. जब घर में लड़ाई और क्लेह का दौर था रतन उस समय भी शांत और सारे पचड़े से दूर रही थीं.
घर से बाहर होने पर रतन ने कहा, “बिग बॉस से मुझे ऐसा अनुभव मिला है, जिसे मैं ताउम्र अपने साथ रखूंगी. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी झिझक पीछे छोड़कर कुछ ऐसा किया जिसे मैं ताउम्र याद रखूंगी. मैं घर के सभी सदस्यों मिस करूंगी, खासकर एली, अपूर्वा और शिल्पा. उम्मीद करती हूं कि इनमें से ही कोई एक जीते भी.”