scorecardresearch
 

Bigg Boss: अनिल कपूर के बालों का मजाक उड़ाएंगे सलमान-अर्जुन

वीकेंड का वार में आज सलमान खान का साथ देने आएंगे अर्जुन कपूर. वे अपनी फिल्म तेवर के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस के घर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे. 

Advertisement
X
Salman Khan with Arjun kapoor in bigg boss 8
Salman Khan with Arjun kapoor in bigg boss 8

बिग बॉस में आज 'वीकएंड का वार' का दिन है. आज सलमान खान का साथ देने आएंगे अर्जुन कपूर. वह अपनी फिल्म तेवर के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस के घर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे.

Advertisement

बातचीत के दौरान जब डांस नंबर्स का जिक्र आता है तो अनिल कपूर की चर्चा होने लगती है. अर्जुन सलमान पर जोर डालते हैं कि वह अनिल कपूर के 'माय नेम इज लखन' गाने पर डांस करें. सलमान और अर्जुन दोनों इस गाने पर डांस करेंगे.

अर्जुन ने बताया कि वह अपने अनिल चाचू से इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने एक बार तो उनकी तर्ज पर अपने सीने पर बाल उगाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह उनका मुकाबला नहीं कर सके. उसके बाद सलमान खान अर्जुन कपूर के सीने के बाल चेक करेंगे और जमकर हंसेगे. फिर अर्जुन फेसबुक के पॉपुलर जोक को शेयर करेंगे, एक ही ऐसा बंदा है जिसे अलास्का में ठंड नहीं लग सकती, वह अनिल चाचू हैं.

Advertisement
Advertisement