बिग बॉस में आज 'वीकएंड का वार' का दिन है. आज सलमान खान का साथ देने आएंगे अर्जुन कपूर. वह अपनी फिल्म तेवर के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस के घर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे.
बातचीत के दौरान जब डांस नंबर्स का जिक्र आता है तो अनिल कपूर की चर्चा होने लगती है. अर्जुन सलमान पर जोर डालते हैं कि वह अनिल कपूर के 'माय नेम इज लखन' गाने पर डांस करें. सलमान और अर्जुन दोनों इस गाने पर डांस करेंगे.
अर्जुन ने बताया कि वह अपने अनिल चाचू से इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने एक बार तो उनकी तर्ज पर अपने सीने पर बाल उगाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह उनका मुकाबला नहीं कर सके. उसके बाद सलमान खान अर्जुन कपूर के सीने के बाल चेक करेंगे और जमकर हंसेगे. फिर अर्जुन फेसबुक के पॉपुलर जोक को शेयर करेंगे, एक ही ऐसा बंदा है जिसे अलास्का में ठंड नहीं लग सकती, वह अनिल चाचू हैं.