scorecardresearch
 

Bigg Boss 8: सलमान खान को आया गुस्सा, घरवालों से बोले- भाड़ में जाओ

सलमान खान को बिग बॉस सीजन-8 के 'वीकेंड का वार' में लंबे समय बाद गुस्से में देखा गया. यह गुस्सा उनके और करिश्मा तन्ना के बीच हुई तकरार के बाद आया. करिश्मा से जब पूछा गया कि प्रीतम अपनी बात कहने में क्यों झिझकते हैं तो करिश्मा इस बात पर उखड़ गईं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान को बिग बॉस सीजन-8 के 'वीकेंड का वार' में लंबे समय बाद गुस्से में देखा गया. यह गुस्सा उनके और करिश्मा तन्ना के बीच हुई तकरार के बाद आया. करिश्मा से जब पूछा गया कि प्रीतम अपनी बात कहने में क्यों झिझकते हैं तो करिश्मा इस बात पर उखड़ गईं.

Advertisement

करिश्मा ने कहा कि वो तीन बार सोचते हैं फिर जवाब देते हैं. सलमान ने जब प्रीतम और करिश्मा के बीच में कुछ-कुछ होने को लेकर मजाक किया तो करिश्मा की आंखों से पानी झरने लगा. बेशक वे मजाक कर रहे थे. लेकिन वे उन्हें गंभीरता से ले गईं. सभी ने करिश्मा को समझाने की कोशिश की.

हालांकि सलमान ने करिश्मा को समझाने की कोशिश की कि वे मजाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां जॉब कर रहा हूं. अगर यह रोना शो के लिए है तो ठीक है. वरना भांड़ में जाओ और वे वहां से चले गए. लेकिन कुछ देर में वे लौटे और बोले की मुझे मेरा काम खत्म करने दो और मैं यहां से जाऊं. सलमान ने उपेन को शटअप बोलकर चुप रहने के लिए कहा.

Advertisement

करिश्मा ने कहा कि मूड का मेरा मजाक नहीं था. सलमान ने कहा कि मैं शो को आपके मूड के हिसाब से तय कर देता हूं. जब मूड हो उस समय मुझे बुला लेना. सलमान ने कहा कि मजाक को मजाक में लो. सलमान खान ने कहा कि हमारी भी बहनें हैं और हम भी बात को समझते हैं.

Advertisement
Advertisement