scorecardresearch
 

बिग बॉस के लिए सलमान ने चार्ज किए 250 करोड़ रुपये? ऐसी है चर्चा

एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक सलमान खान को पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. जी हां, 250 करोड़ रुपये. पिछला सीजन काफी हिट साबित हुआ था, ऐसे में इस सीजन को लेकर सभी की उम्मीदें पहले से ही बहुत ज्यादा हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस फिर जल्द शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस सीजन 14 अक्टूबर में शुरू हो जाएगा, ऐसे में शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बार शो की थीम लॉकडाउन रखी गई है और कई बदलाव भी किए गए हैं. इस बीच ऐसी भी अटकलें हैं कि इस बार सलमान खान की बतौर होस्ट फीस काफी बढ़ गई है. 

Advertisement

सलमान खान की बिग बॉस फीस?

एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक सलमान खान को पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. जी हां, 250 करोड़ रुपये. पिछला सीजन काफी हिट साबित हुआ था, ऐसे में इस सीजन को लेकर सभी की उम्मीदें पहले से ही बहुत ज्यादा हैं. इसलिए शायद सलमान खान की फीस में भी ये बढ़ोत्तरी होती दिख रही है. बताया जा रहा है कि सलमान खान को हर एपिसोड के लिए 10 करोड़ से भी ज्यादा दिए जाएंगे. वे हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन शूटिंग करते दिखेंगे.

अब बिग बॉस की शान सलमान खान हमेशा से रहे हैं. बतौर होस्ट उन्होंने दर्शकों के बीच ऐसी पैठ जमा ली है कि हर कोई हर सीजन सिर्फ उन्हें ही देखना चाहता है. सलमान की वजह से शो की टीआरपी में भी इजाफा होता दिख जाता है. ऐसे में इस बार उनकी फीस को लेकर ऐसी अटकलें लगातार देखने को मिल रही हैं. 

Advertisement

बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर?

वैसे हाल ही में ऐसी खबर भी आई थी कि बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर्स की एक टीम पहुंची थी. कोरोना काल में शो की शूटिंग हो रही है, इसलिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं या नहीं, यहीं देखने के लिए डॉक्टर्स की टीम सेट पर पहुंची थी. मालूम हो कि शो की शूटिंग पहले सिंतबर में ही शुरू होने जा रही थी, लेकिन अब ये अक्टूबर में शुरू हो रही है क्योंकि भारी बारिश की वजह से शो के सेट को नुकसान पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement