बिग बॉस-7 अपने पूरे उफान पर है. सलमान हर वीकेंड की तरह इस हफ्ते भी वीकेंड का वाउ लेकर आए, लेकिन एली अवराम के बार-बार दिलफेंक अदाएं दिखाने के बाद सलमान भी अपने दिल की बात कह बैठे.
हुआ यूं कि एली अवराम और सलमान खान के बीच में बात चल रही थी. और सलमान खान ने एली से उनकी आने वाली फिल्म मिकी वायरस के डायलॉग बोलने के लिए कहा. उन्होंने अपनी थोड़ी कच्ची और एक्सेंट वाली हिंदी में डायलॉग बोला, 'सर, आप जो बोलेंगे वो करने को तैयार हूं मैं.'
उसके बाद एली ने फिर एक और डायलॉग बोला. उनके बोलने के अंदाज को सुनकर सलमान खान ने भी मजे लेते हुए कहा, 'तुम तो पांच साल पुरानी कैटरीना कैफ की तरह बोल रही हो.'
एली इन दिनों सलमान को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस नजर आ रही हैं और सलमान भी उनसे कुछ-कुछ मजाक करते रहते हैं. बेशक सब कुछ शो की टीआरपी के लिए है. लेकिन हम तो सलमान को यही सलाह देंगे कि इस बार जरा ध्यान से.