आज कैंडी बरार घर से बाहर हो गईं और सलमान खान ने घर के सदस्यों की खूब खातिरदारी की. उन्होंने सबकी खबर ली. यही नहीं आज अरमान और एजाज के बीच खूब जंग हुई. आइए जानते हैं सलमान खान ने किसकी खबर कैसे लीः
गौहर और कुशाल की धज्जियां
एक बार फिर से कुशाल और गौहर का प्रेम जमकर नजर आया और सलमान ने कुशाल का नाम लेकर सबके छक्के छुड़ा दिए. पिछले दिनों सलमान के कुशाल से माफी मांगने की खबरें आई थीं, जिन्हें उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मैंने कुशाल से माफी नहीं मांगी. जब उन्होंने यह पूछा कि कुशाल को कौन-कौन घर में देखना चाहता है तो घर में सिर्फ गौहर एंड पार्टी (गौहर, एजाज, प्रत्युषा और काम्या) ने हाथ खड़ा किया. तनिषा ने कहा कि अगर कुशाल घर में आया तो हम लोगों को अच्छा नहीं लगेगा.
गौहर ने फिर से कुशाल का साथ लिया और ढेरों तर्क दिए. सलमान ने खुलकर गौहर का विरोध किया. सलमान ने कहा कि मैं बोल रहा हूं आप बीच में मत बोलो. सलमान ने एली को लेकर गौहर को जमकर डांटा. एली को पपेट कहने पर वे बिफरे. सलमान ने गौहर से कहा कि जब आप खुद बोलते हैं तो पर्सनल नहीं होता और जब दूसरा बोलता है तो पर्सनल हो जाता है.
काम्या और प्रत्युषा की दोस्ती का सच
यही नहीं उन्होंने काम्या और प्रत्युषा की दोस्ती की कलई भी खोल दी. उन्होंने कहा कि काम्या प्रत्युषा से खुश नहीं हैं और उन्हें झेल रही हैं. सलमान ने प्रत्युषा को उनकी बेवकूफियों के लिए डांटा.
तनिषा की भी ले खबर
उन्होंने तनिषा को अरमान को लेकर भी समझाया. उन्होंने तनिषा से कहा कि अगर कोई आपकी बेइज्जती करता है तो उसका जवाब दो. आप औरतों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, इसलिए कहीं भी कमजोर सिद्ध न हों.