scorecardresearch
 

सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां को किया बर्थडे विश, बोले- अच्छी बहू मिले

सलमान खान को जैसे ही पता चला कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां का बर्थडे है तो वह बहुत खुश हो गए. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मां को बिल्कुल अलग अंदाज में विश किया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस में रोजाना नया बदलाव हो रहा है. कंटेस्टेंट का एक-दूसरे के प्रति व्यवहार में भी बदलाव हो रहा है, लेकिन कुछ जोड़ियां अभी भी घर में वैसी बनी हुई हैं, जैसी गेम की शुरुआत में थीं.

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

सोशल मीडिया देखने के बाद पता चलता है कि फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को ही विजेता के रूप में देखना चाहते हैं. खैर ये तो बाद की बात है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिससे सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीकेंड का वार के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान खान को बताया था कि उनकी (सिद्धार्थ शुक्ला) की मां का बर्थडे.

View this post on Instagram

He believes in blessings He believes in good luck He believes in destiny And he find all these in his mother, who is EVERYTHING to him. . Belated birthday wishes Rita aunty from #TeamSidharthShukla ♥️ . . #SidharthShukla #RealSid #HappyBirthday #HappyBirthdayAunty #SalmanKhan #Mother #MomsBirthday #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13

Advertisement

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सलमान खान को जैसे ही पता चला कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां का बर्थडे है तो वह बहुत खुश हो गए. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मां को बिल्कुल अलग अंदाज में विश किया. इसके साथ सलमान ने कहा कि उन्हें जल्द ही अच्छी बहू मिले.

Bigg Boss:सिद्धार्थ-आरती के बीच भयंकर लड़ाई, गाली-गलोच तक आई नौबत

सिद्धार्थ शुक्ला की मां घर में भी एंट्री कर चुकी हैं. एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ की मां उनका कनेक्शन बनकर आई थीं. सिद्धार्थ शुक्ला की मां को देखकर सभी घरवाले काफी खुश हो गए थे. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया कि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इस टास्क के दौरान मां से मिलने के बाद सिद्धार्थ ने कैप्टेंसी की दावेदारी गंवा दी थी.

Advertisement
Advertisement