बीते वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने बिग बॉस के लवबर्ड पुनीश और बंदिगी को शो में इंटीमेसी पर लगाम लगाने की हिदायत दी थी. लेकिन लगता है प्यार में डूबे इस कपल का अपनी भावनाओं पर बस नहीं चल रहा. BB-11 के एक अनसीन वीडियो में इन दोनों की नजदीकियां फिर से देखी गई. जहां सारी हदें पार करते हुए पुनीश ने बंदिगी को कपड़े उतारने तक के लिए कह डाला.
हाल ही में बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें पुनीश और बंदिगी को सारी हदें पार करते देखा गया. शायद ये दोनों भूल गए हैं कि वे नेशनल टीवी पर हैं. वीडियो में दोनों सोफे पर बैठे हुए दबी हुई आवाज में बातें कर रहे हैं. वे एक-दूसरे को देखकर इशारे भी करते दिखे. इस दौरान पुनीश ने ऐसी बात कह डाली कि देखने वाले को भी शर्म आ जाए. पुनीश बंदिगी से शॉर्ट्स उतारने के लिए कहते हैं.
BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
वीडियो में पुनीश उनके कान में कहते हैं, शॉर्ट्स उतार दो. जिसपर बंदगी कहती हैं, उतारने के लिए बटन खोलने होंगे, जिप भी खोल दूं. वैसे भी बेहद शॉट है, उतारने में दिक्कत नहीं होगी. फिर बंदगी पूछती है टॉप उतारने की जरूरत नहीं है? पुनीश कहते हैं, जरूरत है. फिर बंदगी कहती हैं मैं वो भी उतार दूंगी. वीडियो में दोनों किस भी करते दिखे.
Bigg Boss: बंदगी से शादी करने वाले थे डेनिस, लेकिन...
इससे पहले भी दोनों इस तरह की हरकतें खुलेआम घर में करते दिखे हैं. दोनों को अक्सर किस करते हुए, रात में एक-दूसरे के बेड पर एकसाथ देखा जाता है. हद तो तब हुई जब इनका रोमांस दिन में भी चालू हुआ. इन दिनों दोनों का रोमांस घर में सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. सभी इनके अफेयर और रोमांस के किस्से पर गॉसिप करते दिखते हैं.
Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने
इनके प्यार के गुबार ने घरवालों को भी परेशान करके रखा हुआ है. वे भी इनकी मौजूदगी में असहज हो जाते हैं. अब तो इन्हें सलमान खान भी हिदायत दे चुके हैं. लेकिन इन दोनों पर इसका फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. वीकेंड के वार में सलमान ने इन्हें कहा था, प्यार पर किसी का बस नहीं चलता. लेकिन ये शो आपके मम्मी-पापा भी देख रहे हैं. इसलिए अगर यह सब आप अपने घरवालों के सामने कर सकते हैं तो ठीक है वरना ये सब ना करें.