बिग बॉस के वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान रविवार को एक बार फिर घरवालों से रूबरू हुए. सलमान खान ने इस एपिसोड में कंटेस्टेंट कई नए टास्क करवाए. बिग बॉस में इस बार जो सबसे नया था वो है सुल्तानी अखाड़ा.
सुल्तानी अखाड़ा टास्क में दो कंटेस्टेंट को चुना जाता है. ये दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर हमला करते हैं. इसमें जुबानी और शारीरिक दोनों हमला होता है. सलमान खान ने सुल्तानी अखाड़े के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे का नाम फाइनल किया. सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे को सबसे पहले जुबानी जंग का सामना करना पड़ा.
सिद्धार्थ शुक्ला ने इसमें साफ कहा कि वह शो जीतने आए हैं जबकि इसके उलट सिद्धार्थ डे ने कहा कि उनका इरादा शो जीतने का नहीं है, लेकिन वो फाइनल तक पहुंचने का पूरा प्रयास करेंगे. इस दौरान सलमान खान भी सुल्तानी अखाड़े में मौजूद थे. सलमान दोनों की बातें सुन रहे थे. जीत और हार का फैसला घर के कंटेस्टेंट को करना था. घरवालों को सीटी बजाकर बताना था कि कौन विजयी है. घर के कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला को विजय बनाया.
#SiddharthDey & @shefali_bagga are discussing the nominations. Can you guess who they feel is the dangerous contestant?
Watch #BiggBoss13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot#BiggBoss #BB13 #SalmanKhan @BeingSalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/uumSunuKU2
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2019
सुल्तानी अखाड़े में जुबानी जंग जीतने के बाद शारीरिक जंग की बारी आई. सिद्धार्थ डे ने अखाड़े में कूदने से पहले ही हार मान ली थी, लेकिन सलमान ने कहा कि आपको एक बार कोशिश करनी चाहिए. टास्क शुरू हुआ और सिद्धार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे को दो बार उठाकर पटका. इस राउंड में भी सिद्धार्थ शुक्ला 2-0 से जीत गए. सलमान खान ने जीतने वाले प्रतियोगी को सम्मानित किया.