scorecardresearch
 

सलमान के बाद ट्विटर यूजर्स ने किया रश्मि देसाई का सपोर्ट, अरहान को घेरा

ट्विटर पर लोग रश्मि देसाई का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या गजब बोला है सलमान ने रश्मि के सपोर्ट में. हर रश्मि देसाई को बिग बॉस शो ऑफर हुआ था.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 में रोजाना नया बदलाव हो रहा है. कंटेस्टेंट के व्यवहार से लेकर दोस्ती तक समय से बदल जाती है, लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो शो और बाद में भी ऐसे ही रहते हैं. इस बार भी वीकेंड का वॉर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रश्मि और अरहान के बीच मनमुटाव देखने को मिला.

शो के होस्ट सलमान खान ने अरहान को उनके कमेंट पर खरी-खोटी सुनाई. अरहान ने शेफाली बग्गा से कहा था कि रश्मि देसाई सड़क पर आ गई थीं और वह (अरहान) ही उन्हें इस बुलंदी तक लेकर आए हैं. सलमान खान ने अरहान के इस कमेंट के लिए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने कहा कि रश्मि देसाई एक जानी-मानी टीवी स्टार हैं. वह अरहान की वजह से यहां नहीं हैं, बल्कि अरहान खान उनकी वजह से यहां हैं.

Advertisement

सलमान खान से बातचीत के दौरान अरहान ने जब कहा कि मैं सिर्फ रश्मि का पक्ष रखने की कोशिश कर रहा था तो सलमान ने कहा कि वह सिर्फ अपना पक्ष रखें क्योंकि रश्मि का पक्ष रखने के लिए वो हैं यहां. शनिवार को बिग बॉस में रश्मि देसाई के भाई ने भी आए थे और उन्होंने रश्मि देसाई को अरहान के बारे में सब बता दिया था. अब रश्मि देसाई के बारे में ट्विटर यूजर्स भी सक्रिय हो गए हैं.

ट्विटर पर लोग रश्मि देसाई का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या गजब बोला है सलमान ने रश्मि के सपोर्ट में. हर रश्मि देसाई को बिग बॉस शो ऑफर हुआ था. रश्मि के पास 5 घर हैं, उसने ये सीजन इसलिए किया ताकि अरहान का भला हो जाए और जिस तरह से सलमान खान ने रश्मि का समर्थन किया वह वाकई में कमाल है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई और अरहान खान शो में शादी कर सकते हैं. वहीं, अगर शो में ऐसा नहीं होता तो दोनों बाहर भी शादी कर सकते हैं. खैर, शो में दोनों की कैमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement