बिग बॉस 13 में रोजाना नया बदलाव हो रहा है. कंटेस्टेंट के व्यवहार से लेकर दोस्ती तक समय से बदल जाती है, लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो शो और बाद में भी ऐसे ही रहते हैं. इस बार भी वीकेंड का वॉर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रश्मि और अरहान के बीच मनमुटाव देखने को मिला.
शो के होस्ट सलमान खान ने अरहान को उनके कमेंट पर खरी-खोटी सुनाई. अरहान ने शेफाली बग्गा से कहा था कि रश्मि देसाई सड़क पर आ गई थीं और वह (अरहान) ही उन्हें इस बुलंदी तक लेकर आए हैं. सलमान खान ने अरहान के इस कमेंट के लिए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने कहा कि रश्मि देसाई एक जानी-मानी टीवी स्टार हैं. वह अरहान की वजह से यहां नहीं हैं, बल्कि अरहान खान उनकी वजह से यहां हैं.
सलमान खान से बातचीत के दौरान अरहान ने जब कहा कि मैं सिर्फ रश्मि का पक्ष रखने की कोशिश कर रहा था तो सलमान ने कहा कि वह सिर्फ अपना पक्ष रखें क्योंकि रश्मि का पक्ष रखने के लिए वो हैं यहां. शनिवार को बिग बॉस में रश्मि देसाई के भाई ने भी आए थे और उन्होंने रश्मि देसाई को अरहान के बारे में सब बता दिया था. अब रश्मि देसाई के बारे में ट्विटर यूजर्स भी सक्रिय हो गए हैं.
ट्विटर पर लोग रश्मि देसाई का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या गजब बोला है सलमान ने रश्मि के सपोर्ट में. हर रश्मि देसाई को बिग बॉस शो ऑफर हुआ था. रश्मि के पास 5 घर हैं, उसने ये सीजन इसलिए किया ताकि अरहान का भला हो जाए और जिस तरह से सलमान खान ने रश्मि का समर्थन किया वह वाकई में कमाल है.
Kya gazab bola hai Salman Rashami ke support mein!WOW! Every year she was offered BB; she has 5 houses; she did this season taaki Arhaan ka bhala ho jaaye!
N I just LOVED how Rash ws so so so humble when Sallu praised her
Rashami Winning Hearts#RashamiDesai#BB13 #BiggBoss13
— Baby Driver (@MaheshShenoy12) December 14, 2019
I hope and wish @TheRashamiDesai listens to her brother and stand up for herself. Most importantly, kich #Arhaan out of her life! #BB13 #BiggBoss13
— Vinci #AntiRotians (@vinci1203) December 13, 2019
I loved how Asim tried to make Rashami understand the gravity of the situation ...
If Rashami's brother has said something toh it definitely has to be for her good.
Thank you Asim !
Rashami Winning Hearts #AsimRiaz #RashamiDesai #Rasim #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss
— Bhumika ✷ (@bhumika__maru) December 14, 2019
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई और अरहान खान शो में शादी कर सकते हैं. वहीं, अगर शो में ऐसा नहीं होता तो दोनों बाहर भी शादी कर सकते हैं. खैर, शो में दोनों की कैमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.