रजत शर्मा के साथ कोर्ट रूम सेशन और शो के खत्म होने का समय करीब आने से बिग बॉस के घर की पुरानी दोस्तियां भी ध्वस्त होती नजर आ रही हैं. शो के शुरू से ही हमेशा कूटनीतिक चालें चलने वाले संग्राम उस समय फंस गए जब रजत शर्मा ने उनसे यह पूछा कि आखिर जब कुशाल एंडी पर लपके थे तो उन्होंने एंडी का बचाव क्यों नहीं किया. संग्राम इसका कोई जवाब नहीं दे सके. एंडी उस समय सकते में आ गए, जब उन्हें वह क्लिप दिखाया गया, जिसमें एंडी और कुशाल के बीच लड़ाई हो रही थी और संग्राम एकदम कोने में खड़े थे.
बस इसके बाद से ही एंडी संग्राम से दूरी बनाते नजर आते हैं. जब सुबह संग्राम और एजाज बात कर रहे होते हैं तो एंडी उनकी बातें सुन लेते हैं. बस दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है. एंडी चिल्लाते हुए नजर आते हैं तो संग्राम हमेशा की तरह सफाई दे रहे होते हैं. उस समय हालात बेकाबू हो जाते हैं जब संग्राम कड़े तेवर अपनाते हुए कहते हैं कि वे अपने लिए गेम खेल रहे हैं और वे किसी और की वजह से हारना नहीं चाहेंगे. संग्राम का यह व्यवहार देखकर एंडी उनसे सारे दोस्ताना संबंध खत्म कर लेने का फैसला ले लेते हैं.