क्रिसमस को देखते हुए, बिग बॉस ने घर के सदस्यों के लिए स्पेशल सरप्राइज का बंदोबस्त किया. घर की सदस्य रह चुकीं एली अवराम घर में सैंटा बनकर आईं. वे अपने साथ घर के सदस्यों के लिए ढेरों गिफ्ट भी लेकर आती हैं. एली को पहचानने के बाद संग्राम, एजाज, तनिषा और गौहर उनकी ओर भागते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं.
पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं होता है कि एली आई हैं. एली सबको उनके गिफ्ट देती हैं, जो घर के सदस्यों के परिजनों और दोस्तों ने भेजे होते हैं. तनिषा को सामान और चॉकलेट से भरा बड़ा पैकेट मिलता है तो गौहर को उनकी मम्मी फोटो फ्रेम भेजती हैं.
एजाज उस समय खुशी से नाचने लगते हैं जब उनके गिफ्ट में मां की हाथ की बनी निहारी निकलती है. संग्राम की गर्लफ्रेंड पायल भी उनके लिए एक तोहफा भेजती हैं. यही नहीं, अरमान तनिषा के लिए फूल भेजते हैं.
एली तनिषा से कहती हैं कि उनके लिए घर के बोनस रूम में एक स्पेशल सरप्राइज इतंजार कर रहा है. तनिषा वहां जाती हैं तो देखती हैं कि अरमान ने उनका पसंदीदा केक भेजा है. इसके बाद सब बातें करते हैं, मस्ती होती है और एली चली जाती हैं.