scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: ड्रामा क्वीन है प्रियंका जग्गा

बिग बॉस के हाउस में जो भी आता है उसकी कोशिश यही रहती है कि वह किसी तरह लाइमलाइट में रहे और ज्यादा से ज्यादा माइलेज उसे मिल सके. जिसके लिए वह कई तरह के नखरे करते हैं, बेहूदगी करते हैं और मौका मिल तो खूब-लड़ाई झगड़े भी करते हैं. इन दिनों घर की एक सदस्य कुछ ऐसा ही कर रही हैं....

Advertisement
X
प्रियंका जग्‍गा
प्रियंका जग्‍गा

बिग बॉस के हाउस में जो भी आता है उसकी कोशिश यही रहती है कि वह किसी तरह लाइमलाइट में रहे और ज्यादा से ज्यादा माइलेज उसे मिल सके. जिसके लिए वह कई तरह के नखरे करते हैं, बेहूदगी करते हैं और मौका मिल तो खूब-लड़ाई झगड़े भी करते हैं. तिल को ताड़ बनाना उनकी आदत में शुमार होता है. इंडियावालों को घर का मालिक बनाया गया है जबकि सेलेब्स सेवक बने हैं. सेलेब्रिटीज जानते हैं कि कैमरे के आगे किस तरह शांत रहना है और वे अपनी ऐक्टिंग के साथ बखूबी आगे बढ़ रहे हैं जबकि कुछ इंडियावाले कैमरे के आगे आने के बाद से कुछ ज्यादा ओवरऐक्टिव नजर आ रहे हैं और बातों को खूब खींच रहे हैं. जिसमें एक नाम प्रियंका जग्गा का भी है. प्रियंका की कनाडा के एक शख्स से शादी कर रखी है, वे एक बिजनेस विमन हैं, वे अपने पति के साथ मिलकर बीपीओ चलाती हैं. लेकिन उनके यह नखरे और ड्रामा वाकई कुछ ज्यादा ही हो रहे हैः

नॉमिनेशन ने बिगाड़ा बैलेंस
प्रियंका घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. इस तरह उन्हें पहले ही हफ्ते घर से बाहर जाने का खतरा पैदा हो गया है. इसलिए वे उसी हथियार का दामन थाम रही हैं जिसका कभी गौहर खान, करिश्मा तन्ना, मंदाना करीमी और किश्वर ने थामा था. प्रियंका अपने गेम को तीखे अंदाज में खेल रही हैं, और वे मालिक बनकर सेवकों की वाट लगाने में लगी हैं. इस चक्कर में वे लगातार अपनी इमेज को नेगेटिव बना रही हैं.

Bigg boss 10 के लिए कंटेस्टेंट को दी जा रही मोटी रकम जानकर दंग रह जाएंगे आप

बानी है निशाने पर

प्रियंका झगड़े और फुटेज लूटने के फुल मूड में हैं. उन्होंने कल के एपिसोड में हर बात को लेकर इश्यू बनाया और बानी के साथ प्लीज और आप शब्दों को लेकर ही उलझ पड़ीं. हालांकि बानी ने बहुत ही कूलनेस के साथ उन्हें हैंडल किया और झगड़े को अवॉयड करके निकल गईं. हालांकि अकेले में वे उनका मजाक बना रही थीं.

लोपामुद्रा से भी लिया पंगा
लोपामुद्रा के साथ वे एपी फिज को लेकर उलझ गईं. लोपा ने हल्के मूड में उनकी फिरकी ली तो वे मजाक को हजम नहीं कर पाईं, और लोपा के यह कहने पर कि आपको हेल्प की जरूरत है तो वे बिफर पड़ीं और साथियों के समझाने पर बात को दिल पर ले बैठीं और रोने लगीं. हालांकि लोपा ने बड़े ही प्यार से उन्हें मना लिया.

लेकिन अभी तक जितने एपिसोड आए हैं उनसे यह बात तो साबित हो रही है कि सेलेब्स के लिए कैमरे का आगे का एक्सपीरियंस उनके काम आ रहा है.

Advertisement
Advertisement