'बिग बॉस सीजन 10' के विनर मनवीर गुर्जर अब फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित हैं. आजतक की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
शादीशुदा हैं बिग बॉस के विनर मनवीर? वायरल हो रहा है शादी का वीडियो...
3 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद नोएडा निवासी मनवीर गूर्जर की काफी धूमधाम से घर वापसी हुई. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक आम आदमी के इस जश्न की जीत की तस्वीर साफ देखी जा सकती थी.
जानें कैसे हैं बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर
मनवीर ने बताया कि मैंने सोचा नहीं था कि मेरे भाई लोग इस कदर मेरा स्वागत करेंगे. बिग बॉस में जाने से पहले मैंने कहा था कि धूआं निकालकर और लट्ठ गाड़ कर आऊंगा. धूआं मैंने निकाल दिया लट्ठ मेरे भाई लोग गाड़ रहे हैं.
जाहिर है अपने समर्थकों का इतना जबरदस्त रिस्पांस देख कर मनवीर भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने आगे बताया कि बिग बॉस ने मेरी लाइफ बदल दी. मैं क्या था और क्या हो गया हूं, आगे क्या करूंगा कुछ सोचा नहीं है. बड़ा पर्दे पर अगर इसी तरह का प्लेटफॉर्म मिलेगा तो सोचूंगा नहीं बस घुस जाऊंगा.
घर लौटे 'बिग बॉस' के विनर मनवीर
बिग बॉस के 3 महीने के सफर में मनवीर ने मनु और मोना जैसे अच्छे दोस्त भी बनाएं. मनवीर ने बताया कि एम 3 मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे. एक नोएडा, एक जयपुर और एक बिहार, मैं कोशिश करूंगा की हम संपर्क में रहें और साल में एक बार जरूर मिले.