scorecardresearch
 

शेफाली जरीवाला बोलीं- आसिम रियाज नहीं खेल सकता अकेले गेम, किया मेरा यूज़

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने घर के बाहर से आसिम रियाज पर जुबानी पर हमला किया है. घर में तो पहले भी दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी गई थी.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला

Advertisement

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने में एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में कंटेस्टेंट पूरा ध्यान अपने गेम पर दे रहे हैं क्योंकि अभी कंटेस्टेंट के लिए गेम पर ध्यान देना जरूरी भी हो गया है. अब कई कंटेस्टेंट की पोल भी खुल रही है. घर में शुरू से बने कंटेस्टेंट के रिश्ते अब खराब होते नजर आ रहे हैं.

इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 का विनर बनते देखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने घर के बाहर से आसिम रियाज पर जुबानी पर हमला किया है. घर में तो पहले भी दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से शेफाली जरीवाला ने कहा, 'आसिम घर में मजबूत कंटेस्टेंट के साथ रहता है और उसे टास्क और गेम समझ में नहीं आता है. घर में आसिम अकेला नहीं खेल सकता इसलिए उसे चम्चा का टैग दिया गया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

“Fresher than a pillow with a mint on it” M&H by @makeup.yasmin Outfit @bebexindia #instapic #fresh #loveyourself #happygirl #positivevibesonly

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

शेफाली ने कहा, 'आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला शो में खेल रहा था और बाद में उसे ही गेम समझाने लग गया था. बाद में आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला को धोखा दिया था. आसिम को लगता है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के बिना खेल सकता है और उसने टास्क के दौरान मेरी भी मदद ली थी. बाद में जब आसिम को लगा कि मैं सिद्धार्थ की तरह मजबूत हो रही हूं तो उसने मुझे भी धोखा दे दिया. अब आसिम ने आसिम के साथ गठबंधन कर लिया है और वह उसकी परछाई में खेल रहा है. इसलिए घर में सभी उसे चम्चा कहते हैं क्योंकि वह अकेला कभी नहीं खेल सकता.'

बिग बॉस 13 में होंगे 5 फाइनलिस्ट, फिनाले पर खर्च होंगे करोड़ों!

घर के मजबूत सदस्यों में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आसिम रियाज की भी गिनती होती है. आसिम रियाज शुरुआत में शेफाली जरीवाला के दोस्त थे. दोनों कई मौकों पर साथ में नजर आए थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़ा दुश्मन भी बन गए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement