scorecardresearch
 

BIGG BOSS: शिल्पा हुईं बाहर, अकेले रह गए अपूर्वा

बिग बॉस के घर की एक और सदस्य आज घर से बाहर हो गईं. आज जनता के वोट पर शिल्पा को बाहर होना पड़ा. अब उनके पति अपूर्वा घर में अकेले रह गए हैं.

Advertisement
X
शिल्पा
शिल्पा

बिग बॉस के घर की एक और सदस्य आज घर से बाहर हो गईं. सलमान खान ने आज जब यह पूछा कि आप लोग शिल्पा और तनिषा में से किसे घर से बाहर करना चाहते हैं, तो सब ने तनिषा का ही नाम लिया. लेकिन उस समय बाजी उल्टी पड़ गई जब जनता के वोट पर शिल्पा को बाहर होना पड़ा.

Advertisement

बेशक लव बर्ड के तौर पर पहचाने जाने वाली जोड़ी शिल्पा और अपूर्वा घर में काफी करीब-करीब रह रहे थे, पति-पत्नी जो ठहरे. इस हफ्ते उस समय हद हो गई जब एक टास्क के दौरान शिल्पा ने अपने पति अपूर्वा का बेवजह साथ दिया और अरमान से काफी बदतमीजी से बोलीं. इस बात को लेकर सलमान ने शिल्पा की खूब खिंचाई भी की.

अब शिल्पा के जाने के बाद घर के समीकरण काफी बदल गए हैं. अपूर्वा अकेले रह गए हैं हालांकि इस हफ्ते वे कप्तान भी हैं. शिल्पा के घर से बाहर हो जाने के बाद घर का माहौल अब और बदलने वाला है.

Advertisement
Advertisement