बिग बॉस के घर की एक और सदस्य आज घर से बाहर हो गईं. सलमान खान ने आज जब यह पूछा कि आप लोग शिल्पा और तनिषा में से किसे घर से बाहर करना चाहते हैं, तो सब ने तनिषा का ही नाम लिया. लेकिन उस समय बाजी उल्टी पड़ गई जब जनता के वोट पर शिल्पा को बाहर होना पड़ा.
बेशक लव बर्ड के तौर पर पहचाने जाने वाली जोड़ी शिल्पा और अपूर्वा घर में काफी करीब-करीब रह रहे थे, पति-पत्नी जो ठहरे. इस हफ्ते उस समय हद हो गई जब एक टास्क के दौरान शिल्पा ने अपने पति अपूर्वा का बेवजह साथ दिया और अरमान से काफी बदतमीजी से बोलीं. इस बात को लेकर सलमान ने शिल्पा की खूब खिंचाई भी की.
अब शिल्पा के जाने के बाद घर के समीकरण काफी बदल गए हैं. अपूर्वा अकेले रह गए हैं हालांकि इस हफ्ते वे कप्तान भी हैं. शिल्पा के घर से बाहर हो जाने के बाद घर का माहौल अब और बदलने वाला है.