scorecardresearch
 

श्वेता के पास नहीं बिग बॉस देखने का टाइम, रह चुकी हैं शो की विनर

असीम रियाज और सिद्धार्थ की लड़ाई इन दिनों चर्चा में है. बावजूद इसके बिग बॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी ने कहा कि इस बार शो में कुछ कंटेंट नहीं है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बढ़ती दूरियों से दर्शक काफी परेशान हैं. दर्शक दोनों की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ असीम रियाज और सिद्धार्थ की लड़ाई भी इन दिनों चर्चा में है. बावजूद इसके बिग बॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी ने कहा कि इस बार शो में कुछ कंटेंट नहीं है.

शहनाज के खिलाफ काम्या, विंदू को हुआ सपोर्ट करने का अफसोस

न्यूज 18 से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, 'बिग बॉस में मेरे कई दोस्त हैं, लेकिन मुझे शो देखने का टाइम ही नहीं मिल रहा है? मैं पूरा दिन शूटिंग करती हूं. मुझे इसके लिए रोजाना दो घंटे चाहिए होते हैं और 12 घंटे मैं शूट करती हूं. उसके बाद मुझे अपने बच्चों का भी ध्यान रखना होता है. बिग बॉस के लिए टाइम कहां हैं?'

Advertisement

View this post on Instagram

Captaincy task mein baazi palat ke @ShehnaazGill ne nikala @realsidharthshukla par apna gussa! Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

श्वेता ने आगे कहा, 'जिन लोगों के पास शो देखने के लिए दो घंटे का समय है वो इसे एन्जॉय करें. शो में कोई कंटेंट नहीं है, इसे सिर्फ एन्जॉयमेंट के लिए देख सकते हैं. मैं बहुत व्यस्त हूं और ये अच्छी बात है. मैं बिग बॉस को बिल्कुल मिस नहीं कर रही हूं.'

इंडस्ट्री में ज्यादा काम मिलने पर बोलीं नीना गुप्ता- मेरा टाइम आ गया

इन सबसे अलग बिग बॉस को पसंद करने वाला भी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. अभी शो में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह, असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिनाले के लिए कुछ ही हफ्ते बचे हैं और फैन्स विजेता को जानने के लिए बहुत उत्सुक नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का सपोर्ट करते हैं.

Advertisement
Advertisement