scorecardresearch
 

Bigg Boss: कप्तानी के लिए सोनाली का गौतम संग फ्लर्ट!

बिग बॉस के घर में दोस्ती बनने और बिगड़ने में समय नहीं लगता है. एक बार फिर आज ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. सोनाली और गौतम को जहां शुरू के एपिसोड्स में प्रेम की पींगें भरते देखा गया था, वहीं अब दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर में दोस्ती-दुश्मनी पलभर की
बिग बॉस के घर में दोस्ती-दुश्मनी पलभर की

बिग बॉस के घर में दोस्ती बनने और बिगड़ने में समय नहीं लगता है. ऐसा ही नजारा आज भी देखने को मिलेगा. सोनाली और गौतम को जहां शुरू के एपिसोड्स में प्रेम की पींगें भरते देखा गया था, वहीं अब दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. आज जजमेंट डे टास्क के दौरान सोनाली गौतम को यह समझाने जाती हैं कि उसे कप्तान क्यों बनना चाहिए तो वह गौतम के साथ फ्लर्ट करेंगी. लेकिन गौतम कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगा.


इस टास्क में गौतम को किसी को सजा भी देनी है तो गौतम कहेगा कि सोनाली ने अपना काम ढंग से नहीं किया है और वह बहुत ही सुस्त है. लेकिन सोनाली इसका विरोध करेंगी. वह सबसे कहेगी कि गौतम बस इसे एक मुद्दा बनाना चाहता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है. फिर गौतम सबसे सोनाली के काम के बारे में पूछेगा तो कोई भी सही से नहीं बताएगा. फिर वे घरवालों से कहेंगे कि कोई भी दो घंटे तक सोनाली से बात नहीं करेगा. सोनाली गुस्से में लिविंग एरिया से चली जाएगी. इसके बाद सोनाली और गौतम में बातचीत बंद हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement