उपेन और सोनाली के बीच पिछले रविवार को जंग हो गई थी. जंग की वजह निगार का सोनाली की जगह उपेन को नॉमिनेट करना था. उपेन ने कहा कि एक दोस्त होते हुए सोनाली ने उनको धोखा दिया. सोनाली को इस बात का एहसास तब हुआ जब प्रणीत ने नॉमिनेशन के दौरान सोनाली को धोखा दिया. उस समय वे सोनाली को बचा सकते थे.
आज सुबह सोनाली उपेन से अपने किए हुए पर माफी मांगने आएंगी. सोनाली कहेंगी कि उन्हें नहीं पता उपेन इतना अपसेट क्यों है लेकिन वे फिर उनसे माफी मांगती है. उपेन कहेंगे कि अगर उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने क्या गलती की है तो सॉरी मांगने की भी कोई जरूरत नहीं.
सोनाली कहेंगी कि वे एक और नॉमिनेशन से डर गई थीं और उन्होंने इसलिए ही उनका नाम ले लिया था और निगार ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया. वे कहेंगी कि उन्होंने बाद में जो मजाक किया वह उनका मजाक उड़ाने के लिए नहीं था. उपेन कहेंगे कि उन्हें इससे काफी दुख पहुंचा है क्योंकि उन्होंने सोनाली को वही दर्जा दिया जो सोनी और आर्य को दिया था. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. सोनाली इस पर खामोश हो जाती है.