बिग बॉस 8: दूसरे हफ्ते घर से बाहर हुईं सुकीर्ति कांडपाल
लगता है 'बिग बॉस 8' अपने दिलचस्प ट्विस्ट्स के लिए भी जाना जाएगा. आम तौर पर एविक्शन शनिवार को हुआ करता था. लेकिन इस बार यह रविवार को हुआ. घर में सबको लग रहा था कि गाज गौतम गुलाटी पर गिरेगी, लेकिन गिरी सुकीर्ति पर. जनता की वोट के आधार पर सुकीर्ति कांडपाल को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
X
- नई दिल्ली,
- 05 अक्टूबर 2014,
- (अपडेटेड 06 अक्टूबर 2014, 9:24 AM IST)
लगता है 'बिग बॉस 8' अपने दिलचस्प
ट्विस्ट्स के लिए भी जाना जाएगा. आम तौर पर एविक्शन शनिवार को हुआ करता था.
लेकिन इस बार यह रविवार को हुआ. घर में सबको लग रहा था कि गाज गौतम गुलाटी
पर गिरेगी, लेकिन गिरी सुकीर्ति पर. जनता की वोट के आधार पर सुकीर्ति
कांडपाल को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. सुर्कीति के साथ ही प्रणीत और गौतम इस बार नॉमिनेट थे.
तो रविवार की रात 'वीकएंड का वार' हुआ, लेकिन अंत में सलमान खान ने पुनित इस्सर से फिल्म 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' गाने पर डांस भी करवाकर माहौल को रंगीन बना दिया. यह डांस सुकीर्ति को डेडिकेट था. पुनित ने सलमान स्टाइल में जबरदस्त डांस कर सबको इंटरटेन किया और सुकीर्ति के दर्द को भी कुछ देर के लिए कम कर दिया. सुकीर्ति को 'हैंगओवर' अवॉर्ड देने के लिए कहा गया, जो अपने दोस्तों को देना था और उन्होंने यह अवॉर्ड उपेन और आर्य को दिया. दूसरा अवार्ड 'काला डब्बा' था जो सुकीर्ति ने गौतम को दिया और गौतम ने माथे पर कालिख लगा ली.
इसके बाद बारी 'बिग बम' की थी. गौतम और प्रणीत में से किसी एक को सेवक की भूमिका से आजाद करना था और उसकी जगह किसी और को बिठाना था. सुकीर्ति ने प्रणीत को सेवक की भूमिका से आजाद किया और प्रीतम को नया सेवक बनाया.