बिग बॉस के घर में आज का दिन धमाल से भरपूर होगा. बिग बॉस-5 की सबसे हॉट सदस्य आज घर में दस्तक देने जा रही हैं. सनी लियोन आज बिग बॉस के घर में घर के सदस्यों के साथ मस्ती करती दिखेंगी.
सनी खास मेहमान बनकर घर में आएंगी. अरमान, कुशाल और एजाज को अपने डांस और गायकी से उन्हें आकर्षित करना होगा. सभी उन्हें लुभाने के लिए जी-जान से जुट जाते हैं. इस दौरान टास्क के लिए काम्या और संग्राम बॉक्स के अंदर ही रहते हैं.
जैकपॉट के प्रमोशन में सनी लियोन का जलवा
सनी के आगे इस तरह आशिकी दिखाते हुए लड़कों को देखकर गौहर और तनिषा खूब मजे लेती हैं. सनी विजेता एजाज के साथ डेट करती नजर आएंगी, जिसमें दोनों एक साथ डिनर करेंगे.
'जैकपॉट' में सनी लियोन का 'सुपर-हॉट' अवतार
सनी अपनी फिल्म जैकपॉट के प्रचार के लिए यहां आएंगी. उनके साथ फिल्म के हीरो सचिन जोशी भी होंगे. यानी आज इंटरनेशनल पोर्न स्टार और बॉलीवुड की हॉटेस्ट अदाकारा के जलवे देखने के लिए तैयार रहें.