रविवार को बिग बॉस के घर से सुशांत दिवगीकर बाहर हो गए. वे घर में बड़ा ही दिलचस्प गेम खेल रहे थे, लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर को अलविदा कहकर जाना पड़ा.
सलमान खान, सुशांत के घर से बाहर जाने का दोषी करिश्मा को ठहराते हैं. क्योंकि एक एपिसोड में जब घर से एक बंदे का नाम एविक्शन से बाहर निकालने की बात आती है तो करिश्मा ने इससे मना कर दिया था, जबकि गौतम ने उन्हें बचाने के लिए कहा था.
बिग बम की बात आती है तो सुशांत को पुनीत इस्सर को जेल से रिहा करने का मौका दिया जाता है. अगर वे पुनीत को रिहा करते तो उन्हें घर के एक बंदे को सेवक बनाना पड़ता. वे पुनीत को जेल में ही रखते हैं.
पुनीत इस्सर को जनता ने बचा लिया है तो अब यह देखना मजेदार होगा कि वे घर में किस तरह का कोहराम मचवाते हैं, क्योंकि जब भी वे कुछ कहते हैं तो हंगामा होता ही है.