scorecardresearch
 

Bigg Boss तनिषा और अरमान में किसिंग

आज तनिषा और अरमान एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए. तनिषा ने अरमान से किस मांगी और अरमान ने भी दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने तनिषा के गाल को एक बार नहीं बल्कि दो बार चूमा.

Advertisement
X
तनीषा और अरमान
तनीषा और अरमान

बिग बॉस के घर में जो हो जाए वो कम है. इस बार कुशाल-गौहर और तनिषा-अरमान के बीच करीबियों के किस्से शुरू से ही जारी हैं. दोनों की करीबियों को लेकर समय-समय पर उंगलियां भी उठती ही रही हैं. कुछ दिन पहले कुशाल उस समय बाथरूम में चले गए थे, जब गौहर अंदर थीं. इसी तरह अरमान कोहली भी उस समय बाथरूम में गए, जब तनिषा अंदर थीं, और कुछ समय बाद निकले. आज के एपिसोड में भी माहौल गरमा गया.

Advertisement

तनिषा और अरमान एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए. तनिषा ने अरमान से किस मांगी और अरमान ने भी दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने तनिषा के गाल को एक बार नहीं बल्कि दो बार चूमा और वह पूरे जोश-खरोश के साथ. यही नहीं, दोनों कई बार टकराए और करीबियां भी दोनों के बीच कुछ कम थीं. इस तरह माहौल में बढ़ती करीबियां जहां कई लोगों की भवों को तान रही थीं, वहीं मसाला प्रेमियों के लिए यह काफी मजेदार भी था. बिग बॉस के घर में पिछले कुछ समय से इस तरह की करीबियां काफी बढ़ी हैं और कभी-कभी असहजता के स्तर को भी पार कर गई है.

Advertisement
Advertisement